वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रक्षा उद्योग की कार्यकारी और पूर्व सहायक रक्षा मंत्री डेबोरा ली जेम्स को रक्षा मंत्रलय में वायुसेना मामलों का प्रभारी मंत्री नामित किया है. वह माइकल डोनली का स्थान लेंगी, जिन्होंने इस पद पर पांच साल सेवा देने के बाद जून में इस्तीफा दे दिया. व्हाइट हाउस से जारी बयान में ओबामा द्वारा जेम्स को रक्षा मंत्रलय में वायुसेना मामलों का प्रभारी मंत्री नामित करने की जानकारी दी गयी है.
यदि उनके नाम की पुष्टि सीनेट से होती है, तो वह अमेरिका में रक्षा सेवा में इतने बड़े पद पर लोकसेवक के रूप में सेवा देनेवाली कुछ चुनिंदा महिलाओं में से एक होंगी. व्हाइट हाउस से जारी बयान में जेम्स की तारीफ करते हुए ओबामा ने कहा है, जन सेवा के क्षेत्र में उनके बेहतर रिकॉर्ड तथा निजी क्षेत्र में उनकी मजबूत नेतृत्व क्षमता उन्हें वायुसेना मामलों की प्रभारी के रूप में मेरे नामांकन के योग्य बनाती है. जेम्स रक्षा मामलों की संविदाकार कंपनी साइंस एप्लिकेशंस इंटरनेशनल कॉरपोरेशन (एसएआइसी) की प्रौद्योगिकी एवं इंजीनियरिंग इकाई की अध्यक्ष हैं. वह वर्ष 1993-1998 के बीच सहायक रक्षा मंत्री के रूप में भी अपनी सेवा दे चुकी हैं.