27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक अर्द्धसैनिक बल और उग्रवादियों के बीच मुठभेड, 15 उग्रवादी ढ़ेर

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के अशांत दक्षिण पश्चिम बलूचिस्तान प्रांत में पाकिस्तानी अर्द्धसैनिक बलों और उग्रवादियों के बीच आज हुई मुठभेड में कम से कम 15 उग्रवादी मारे गए हैं. इसमें एक सैनिक की भी मौत हो गई है. मुठभेड अशांत खारन जिले के बसिमा इलाके में हुई, जहां पर बलूच राष्ट्रवादी 2004 से छोटे पैमाने […]

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के अशांत दक्षिण पश्चिम बलूचिस्तान प्रांत में पाकिस्तानी अर्द्धसैनिक बलों और उग्रवादियों के बीच आज हुई मुठभेड में कम से कम 15 उग्रवादी मारे गए हैं. इसमें एक सैनिक की भी मौत हो गई है. मुठभेड अशांत खारन जिले के बसिमा इलाके में हुई, जहां पर बलूच राष्ट्रवादी 2004 से छोटे पैमाने का विद्रोह कर रहे हैं.

फ्रंटियर कोप (एफसी) के एक अधिकारी ने कहा कि मुठभेड उस वक्त हुई जब अर्द्धसैनिक बलों के कर्मी इलाके में तलाशी अभियान चला रहे थे. उन्होंने कहा, मुठभेड में 15 उग्रवादी और एक सैनिक मारा गया है. अधिकारी ने बताया कि उग्रवादियों के कब्जे से बड़ी मात्रा में गोलाबारुद का जखीरा जब्त किया गया है. बलूच राष्ट्रवादियों का आरोप है कि सरकार प्रांत को उसके संसाधनों से वंचित कर रही है और वे अक्सर क्षेत्र में सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें