पूर्व प्रमुख ने फीता काट कर किया महायज्ञ समारोह का उद्घाटनशनिवार को कलश यात्रा के बाद सोमवार को हुआ अग्नि मंथनफोटो, नं.- 10 (यज्ञ का उद्घाटन करते पूर्व प्रमुख सत्येंद्र राय )प्रतिनिधि, सोनो सोनो प्रखंड की सीमा पर स्थित खैरा प्रखंड के देहरीडीह गांव मंत्रोचारण से गुंजायमान हो रहा है. भक्ति व आध्यात्म के मिश्रित नदी में क्षेत्रवासी गोता लगा रहे हैं. रविवार की संध्या सोनो के पूर्व प्रमुख सत्येंद्र राय ने फीता काट कर इस गांव में शुरु हुए श्रीश्री 108 हनुमत महायज्ञ समारोह को उद्घाटन किया. जिसके बाद वाराणसी से आये प्रवचनकर्ता डा. उमाशंकर त्रिपाठी द्वारा प्रस्तुत कथामृत का लोगों ने रसपान किया. सोमवार की सुबह यज्ञ का अग्नि मंथन किया गया. इससे पूर्व शनिवार को बरनार नदी से सैकड़ों कुंवारी कन्या व सुहागवती महिलाएं विधि-विधानपूर्वक कलश में जल लेकर यज्ञ स्थल पर आयी थी. इस दर्शनीय कलश यात्रा को देखने बड़ी संख्या में लोग आये थे. यज्ञ समिति के अध्यक्ष प्रमोद दूबे ने बताया कि स्वामी अवधेशानंद जी महाराज के सानिध्य में बीते आठ फरवरी से शुरू हुआ यह महायज्ञ आगामी 16 फरवरी तक चलेगा. इस दौरान पंडित श्याम सुंदर व्यास व निरजानंद जी द्वारा प्रवचन दिया जायेगा.जबकि नथुनी पांडेय, सदानंद मिश्र, जगतमोहन पांउेय व मुकेश शास्त्री द्वारा कीर्तन की भी प्रस्तुति की जायेगी. विद्वान पंडितों द्वारा संगीतमय राम कथा श्रीमद् भागवत कथा का आनंद भी श्रद्धालु उठा सकेंगे. उद्घाटन मौके पर अवधेशानंद जी के अलावे रविंद्र दूबे, मनोज कुमार दूबे, सुधीर कुमार दूबे, प्रमोद दूबे, कामदेव दूबे, रवि दूबे, निक्कू दूबे, शैलेश दूबे सहित गणमान्य लोग व ग्रामीण उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
वैदिक मंत्रोच्चार से गुंजायमान हुआ देहरीडीह
पूर्व प्रमुख ने फीता काट कर किया महायज्ञ समारोह का उद्घाटनशनिवार को कलश यात्रा के बाद सोमवार को हुआ अग्नि मंथनफोटो, नं.- 10 (यज्ञ का उद्घाटन करते पूर्व प्रमुख सत्येंद्र राय )प्रतिनिधि, सोनो सोनो प्रखंड की सीमा पर स्थित खैरा प्रखंड के देहरीडीह गांव मंत्रोचारण से गुंजायमान हो रहा है. भक्ति व आध्यात्म के मिश्रित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement