24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगवा बैंक कर्मी के घर लौटी खुशियां

प्रतिनिधि, झाझा सोमवार की देर संध्या अगवा रजला के कैनरा बैंक शाखा प्रबंधक ओमप्रकाश पासवान व पीओ रंजीत कुमार की त्वरित एवं सकुशल रिहाई से बैंक कर्मी के परिवार के सदस्यों के अलावे प्रखंड व नगर क्षेत्र के बैंक कर्मियों के बीच खुशी का माहौल है. लेकिन भय व दहशत का खौफ रिहा बैंक कर्मियों […]

प्रतिनिधि, झाझा सोमवार की देर संध्या अगवा रजला के कैनरा बैंक शाखा प्रबंधक ओमप्रकाश पासवान व पीओ रंजीत कुमार की त्वरित एवं सकुशल रिहाई से बैंक कर्मी के परिवार के सदस्यों के अलावे प्रखंड व नगर क्षेत्र के बैंक कर्मियों के बीच खुशी का माहौल है. लेकिन भय व दहशत का खौफ रिहा बैंक कर्मियों के चेहरे पर साफ दिख रहा था. शाखा प्रबंधक ओमप्रकाश पासवान ने बताया कि सोमवार को सारा कार्य निबटाकर सहायक अधिकारी रंजीत कुमार के साथ झाझा के लिए चला तभी शक्ति घाट से ही दो बाइक सवार ओवरटेक करके बाइक को रूकवाएं और पिस्तौल का भय दिखा कर हमदोनों को बाइक पर बिठा कर करबला, हरना के रास्ते लगभग दो घंटे तक बाइक चला कर किसी पहाड़ के पास ले गये. पहाड़ के समीप ही बाइक को रखवाकर हमलोगों को पहाड़ पर ले गया. पहाड़ पर चढ़ने के बाद अपहर्ताओं ने मेरे फोन से मेरे घरवालों से बात किया तथा फिरौती के नाम पर मुझसे तीस लाख रुपया व सहायक अधिकारी से पच्चीस लाख रुपये की मांग किया. इसी बीच अपहरणकर्ताओं ने कई जगह पर बातचीत भी किया. मंगलवार को शाम के चार बजे के आस पास अपहरणकर्ताओं ने कहा कि तुमलोगों को छोड़ दिया जायेगा. घबराने की कोई बात नहीं है. फिर वे सभी हम दोनों को ले जाकर रजला स्टेशन के समीप छोड़ दिया. अपहृतों की रिहाई के संबंध में एसपी उपेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि पुलिस कर्मियों के लगातार दबिश व घेराबंदी के कारण अपहरणकर्ताओं ने छोड़ दिया. झाझा थाना के अलावे लक्ष्मीपुर, सिमुलतला, बेलहर, कटोरिया समेत कई थाना द्वारा अपहरणकर्ताओं की खोज में छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें