30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव सेवा एवं राष्ट्र सेवा सर्वोपरी:निदेशक

वर्ग दशम के छात्र-छात्राओं के विदाई समारोह का आयोजनफोटो:6(मौके पर उपस्थित विद्यालय निदेशक व छात्र)प्रतिनिधि, झाझासही व सच्ची शिक्षा से परिवार, समाज व देश विकसित होता हैं. मानव सेवा व राष्ट्र की सेवा किसी भी व्यक्ति के लिए सर्वोपरि है. इस मंत्र को गांठ बांध कर रखे. उक्त बातें सारडानिक्स विद्यालय के निदेशक एम अख्तर […]

वर्ग दशम के छात्र-छात्राओं के विदाई समारोह का आयोजनफोटो:6(मौके पर उपस्थित विद्यालय निदेशक व छात्र)प्रतिनिधि, झाझासही व सच्ची शिक्षा से परिवार, समाज व देश विकसित होता हैं. मानव सेवा व राष्ट्र की सेवा किसी भी व्यक्ति के लिए सर्वोपरि है. इस मंत्र को गांठ बांध कर रखे. उक्त बातें सारडानिक्स विद्यालय के निदेशक एम अख्तर ने 2014-15 बैच के वर्ग दशम के छात्र-छात्राओं के विदाई समारोह के दौरान कहीं. उन्होनें अपने विद्यालय के सफलतापूर्वक पच्चीस वर्ष पूरा होने की जानकारी देते हुए बताया कि इस विद्यालय के शिक्षकों की कड़ी मेहनत से विद्यालय पठन-पाठन के क्षेत्र में निरंतर सफलता के आयाम को छू रहा है. इस विद्यालय के सैकड़ों पास आउट छात्र भारत के निर्माण में अपना सहभागिता दे रहे है. श्री अख्तर ने विद्यालय के छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें जीवन में एक सफल व्यक्ति बनने का भी आशीर्वाद दिया. मौके पर रहे प्राचार्य विष्णु शर्मा अपने संबोधन में भावुक होते हुए छात्रों को दिन दूनी रात चौगुनी सफलता अर्जित करने का कामना किया. मौके पर विद्यालय परिवार द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति किया गया था. सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों द्वारा गुरु वंदना, भारत माता वंदना, गणेश वंदना, काली वंदना के अलावे विदाई गीत की भी प्रस्तुति किया गया. अंत में वर्ग दशम के सभी छात्र-छात्राओं को निदेशक द्वारा मोमेन्टो उपहार स्वरूप प्रदान किया गया. मौके पर शिक्षक सुकुमार मायरा, देवाशीश सरकार, राजेश केशरी, ओपी वर्णवाल, चैताली मिस, टीना माइकल, विनोद शर्मा समेत रचना सिंह, पायल बंका, आकांक्षा तन्नू , सूरज समेत कई छात्र-छात्रा व अभिभावक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें