मुबारक हो, जल्द ही आपका बा एक साल का होने जा रहा है. अब तो उसने अपने नन्हें कदमों से थोड़ा-थोड़ा चलना, आपकी बातों पर प्रतिक्रिया देना और बच्चेलने की कोशिश करना भी शुरू कर दिया होगा.
अपने जिगर के टुकडे. को बढ.ता देखना आपके लिए एक सुखद एहसास होगा. इसी के चलते अपने नन्हें के पहले जन्मदिन को आपने खास अंदाज में मनाने की प्लानिंग शुरू कर दी होगी. बच्चे के पहले जन्मदिन की पार्टी को खास बनाने में मददगार साबित हो सकते हैं ये आसान टिप्स..
1. बच्चे के पहले जन्मदिन पर सभी परिजनों को दोस्तों को आमंत्रित करके बडे. कार्यक्रम का आयोजन करना अब एक ट्रेंड-सा बन गया है. ध्यान देनेवाली बात यह है कि आप बच्चे के जन्मदिन की पार्टी में किसे बुला रही हैं और किसे नहीं, इसका बच्चे पर कोई असर नहीं पड.ता, क्योंकि पार्टी में आये लोगों को शायद वह ठीक तरह से पहचानता तक नहीं. हां, मगर अपने आसपास इतने लोगों का इकट्ठा होना, उसे जरूर प्रभावित कर सकता है. यह भी हो सकता है कि पार्टी में इतने मेहमानों की भीड. को देख कर वह घबरा जाये और अपने जन्मदिन की पार्टी को रोते हुए ही बिता दे. ऐसे में बेहतर है कि जितना को सके इस फंग्शन को छोटा रखें और कम से कम मेहमानों को आमंत्रित करें, ताकि बा भी अपने जन्मदिन का मजा ले सके.
2. यदि आप बच्चे के जन्मदिन पर पार्टी का आयोजन कर रही हैं, तो बच्चे के सोने के समय पर ध्यान देना न भूलें. एक साल के अधिकतर बच्चों को सुबह और दोपहर के वक्त सोने की आदत होती है, ऐसे में दोपहर की पार्टी का आयोजन न करें. वहीं शाम में फंग्शन रखने के दौरान भी कार्यक्रम को देर रात तक स्थगित न करें. वरना बा अपना बर्थ डे केक काटने से पहले ही सो जायेगा या फिर नींद के कारण चिड.चिड.ा हो जायेगा और रो-रो कर अपनी पार्टी का पूरा मजा किरकिरा कर देगा.
3. एक बेबीसेंटर द्वारा किये गये सर्वेक्षण में पाया गया है कि पांच हजार में से 61 प्रतिशत अभिभावक अपने बच्चों के पहले जन्मदिन पर पार्टी के आयोजन में बड़ी राशि खर्च कर देते हैं, जबकि बच्चे के पहले जन्मदिन पर बड़ा आयोजन करने या फिर दूसरों की देखादेखी ऐसे आयोजन पर फिजूल खर्च करने से बेहतर है कि आप बच्चे के पहले ही जन्मदिन पर उसके लिए कुछ ऐसा निवेश करें, जो भविष्य में उसके काम आये. इस खुशी का जश्न जरूर मनाएं, लेकिन सीमित खर्च के साथ.
काम के टिप्स
सबसे पहले बर्थडे पार्टी का बजट तैयार करें और उसी के अनुसार आगे की प्लानिंग करें.
पार्टी में सीमित मेहमानों को बुलाने की कोशिश करें. उनके नाम की लिस्ट पहले ही तैयार कर लें.
इन दिनों बर्थ डे केक काफी आकर्षक डिजाइन में बनाया जाता है. आप बच्चे के पसंदीदा खिलौने या कार्टून की डिजाइन का केक बनवा सकती हैं.
इस अनमोल दिन और पल को कैमरे में कैद करना न भूलें.