चंडीगढ़ : जन्म के बाद बच्चों को छह महीने तक स्तनपान कराने के प्रति जागरूकता अभियान के तहत हरियाणा में एक से सात अगस्त तक स्तनपान सप्ताह मनाया जायेगा.
राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) हरियाणा के निदेशक राकेश गुप्ता ने सिविल सजर्नों और एकीकृत बाल विकास योजना (आइसीडीएस) के जिला कार्यक्रम अधिकारियों को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित किया और स्तनपान सप्ताह के बारे में जानकारी दी. सप्ताह का थीम ‘ब्रेस्ट फीडिंग सपोर्ट–क्लोज टू मदर्स होगा.