22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायन कह कर पीटा

* अर्धनग्‍न करने का भी लगाया आरोप सूर्यगढ़ा : आधुनिक हो रहे समाज को अभी भी अंधविश्वास ने जकड़ रखा है. महिलाओं को डायन कह प्रताड़ित करना बदस्तूर जारी है. कजरा थाना क्षेत्र के नरोत्तपुर गांव में 28 जुलाई को एक महिला को डायन अर्धनग्न कर दिया गया और उसकी पिटाई की. समाज इसे देखता […]

* अर्धनग्‍न करने का भी लगाया आरोप

सूर्यगढ़ा : आधुनिक हो रहे समाज को अभी भी अंधविश्वास ने जकड़ रखा है. महिलाओं को डायन कह प्रताड़ित करना बदस्तूर जारी है. कजरा थाना क्षेत्र के नरोत्तपुर गांव में 28 जुलाई को एक महिला को डायन अर्धनग्न कर दिया गया और उसकी पिटाई की. समाज इसे देखता रहा.

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आयी. उसके बाद नरोत्तमपुर निवासी नारायण साव के पुत्र मनटुन साव के बयान पर सोमवार को कजरा थाना कांड संख्या 35 /13 दर्ज कराया गया. इसके तहत नरोत्तपुर गांव के नौ लोगों, महादेव साव का पुत्र बंटी कुमार, नारायण का पुत्र चंदन कुमार, कैलू साव का पुत्र दिलीप कुमार, हीरा लाल साव का पुत्र सिकंदर कुमार, तोमर साव का पुत्र कुंदन कुमार, अखिलेश्वर साव का पुत्र तेज कुमार प्रताप, स्वर्गीय दुखन साव का पुत्र राजा राम साव, तित्तु साव का पुत्र विलास साव, संगीता साव का पुत्र मनोज कुमार सहित अन्य अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

जानकारी के अनुसार, घटना के दिन उक्त सभी लोग मंटू साव के घर धमके. उन्होंने मंटू साव की मां उषा देवी पर डायन होने का आरोप लगाया. सुधीर साव के 15 वर्षीय पुत्र सुभाष कुमार को झाड़फूंक कर ठीक करने का कहा. जब उषा देवी ने जाने से इनकार कर दिया, तो गालीगलौज मारपीट की. घसीटते हुए उसे ले जाने का प्रयास किया. उषा देवी की पुत्री अनिता देवी ने जब अपनी मां का बचाव किया, तो आरोपियों ने दोनों मां बेटी की साड़ी खींच कर उसे अर्धनग्‍न कर दिया. साड़ी जला दी.

ग्रामीणों के मुताबिक कुछ दिन पहले उषा देवी अपने ही समाज के युवक सुभाष कुमार के साथ जंगल गयी थी. इसी के बाद सुभाष के दुर्घटना हुई और उसकी तबीयत बिगड़ गयी. इसके बाद घटना ने विकृत रूप ले लिया. कुछ ग्रामीणों का नाम प्राथमिकी में भय वश नहीं डाला गया.

* कहते हैं अधिकारी

कजरा थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि महिला के साथ मारपीट का मामला पहली नजर में सही प्रतीत होता है. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. इस संबंध में पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी सुबोध कुमार विश्वास ने बताया कि घटना में शामिल आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा. उन्होंने अर्धनग्‍न अवस्था में महिला को घुमाने से इनकार किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें