आसनसोल : वधू उत्पीड़न तथा विवाहिता की मौत से संबंधित मामले में हीरापुर थाना पुलिस ने आरोपी सास दिलराज कौर को गिरफ्तार कर उसे शनिवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया.
पुलिस के अनुसार पीड़िता टाटा निवासी प्रीति कौर की शादी 30 अप्रैल, 2012 को बर्नपुर पुरनिया तालाब निवासी राजेंद्र सिंह (मिठू) के साथ हुयी थी. शादी के मौके पर 50 हजार नगदी, पांच भरी सोना के जेवरात, चांदी के जेवरात व घरेलू उपयोगी सामान आदि उपहार में दिये गये थे.
शादी के कुछ दिन के बाद से पीड़िता से दहेज की मांग की गयी. दहेज मायके से लाने में असमर्थता जताने पर उसे मानसिक व शारीरिक रुप से उत्पीड़न दिया जाने लगा. इससे तंग आकर उसने आत्मदाह कर लिया. गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भरती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गयी थी.
इस संबंध में हीरापुर थाना में मृतका के पिता ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. हीरापुर थाना पुलिस ने इस संबंध में भादवि की धारा 498 ए/304 बी के तहत मामला दर्ज किया है.