अंडाल : अंडाल थाना अंतर्गत खांद्रा स्वास्थ्य केंद्र में एक नवजात शिशु की मौत के बाद चिकित्सा में लापरवाही का आरोप लगाते हुए लोगों ने चिकित्सक की पिटाई व तोड़फोड़ की व चिकित्सक के नाम से थाना में शिकायत भी की गयी.
घटना के संबंध में मृतक का पिता कुणाल महतो ने बताया कि दो मई को उनकी पत्नी ने बच्चे को जन्म दिया. जन्म के समय बच्चे का स्वास्थ्य ठीक था. शुक्रवार की रात अचानक शिशु का स्वास्थ्य बिगड़ने लगा. बच्च बहुत रो रहा था. चिकित्सक उदय शंकर सरकार को सूचित किया गया.
उन्होंने गर्मी अधिक होने के कारण बच्चे की रोने की बात कही. लेकिन बच्चे की स्थिति सुधरने के स्थान पर और भी बिगड़ती चली गयी और पूरा शरीर गरम हो गया. रात को बच्च चुप तो हो गया, लेकिन सुबह 3.30 बजे बच्चे की मौत हो गयी. इसकी सूचना उखड़ा चार नंबर पाड़ा में रहने वाले परिजनों को दी गयी.
जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचकर स्थिति की जानकारी ली और फिर गुस्साये लोगों ने तोड़फोड़ करने के साथ ही चिकित्सक डॉ सरकार की जमकर पिटायी कर दी.
डॉ सरकार का कहना है कि उनकी देख-रेख में बच्च था. रात को अधिक गरमी थी, बच्च रो रहा था. दूध भी पिया. आगे डॉ सरकार ने यह भी कहा कि घर वालों ने स्वास्थ्य केंद्र में तोड़फोड़ करते हुए उनकी पिटायी भी की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.