मालदा : सड़क हादसे में एक व्यवसायी की मौत हो गयी. शनिवार की सुबह यह घटना कालियाचक थाना इलाके के चासपाड़ा में सुबह साढ़े सात बजे के करीब सुजापुर बस स्टैंड के पास घटी. अपनी दुकान खोलने के लिए घर से अफसार अली (62) निकले थे. सड़क के किनारे से वे जा रहे थे.
दूसरी ओर से एक युवक साइकिल लेकर आ रहा था. अचानक साइकिल पर से युवक का नियंत्रण खो गया. वह अफसार अली के पास आकर ही गिर पड़ा. अफसार अली साइकिल के साथ दूसरी ओर गिर पड़े. तभी वहां से गुजर रही लॉरी उन्हें कुचलते हुए चला गया. स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन अस्पताल में जाकर उनकी मौत हो गयी. लॉरी चालक फरार हो गया. लॉरी को स्थानीय लोगों ने जब्त कर रखा है.