आयोजन स्थल : रॉची कॉलेज स्थित आर्यभट्ट सभागार
समय : सुबह 10 बजे से समारोह शुरू होगा
प्रथम चरण में सम्मानित होनेवाले विद्यार्थी समारोह स्थल पर सुबह साढ़े नौ बजे तक करा लें पंजीयन
रांची : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को रांची कॉलेज परिसर स्थित आर्यभट्ट सभागार में सुबह 10 बजे से शुरू होगा. सीबीएसइ 12वीं, आइसीएसइ 10वीं और 12वीं, झारखंड एकेडमिक काउंसिल से मैट्रिक व इंटर (विज्ञान, कला व वाणिज्य) की परीक्षा में रांची के स्कूल/कॉलेज टॉपर, मेडिकल, आइआइटी व एआइइइइ के राजधानी टॉपरों से आग्रह है कि वे आर्यभट्ट सभागार में तय समय पर रजिस्ट्रेशन करा लें.
समारोह के प्रथम चरण के मुख्य अतिथि राज्यपाल डॉ सैयद अहमद होंगे. विशिष्ट अतिथियों में रांची विवि के कुलपति डॉ एलएन भगत और एसबीआइ डीजीएम प्रवीणा काला होंगे.
द्वितीय चरण में सम्मानित होनेवाले दिन के एक बजे तक करा लें पंजीयन
रांची : दूसरे चरण में दो बजे से सिर्फ सीबीएसइ 10वीं में सीजीपीए 10 लानेवाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा. सभी विद्यार्थियों से आग्रह है कि वे आर्यभट्ट सभागार में दिन के एक बजे तक अपना पंजीयन अवश्य करा लें. विद्यार्थी अपने साथ 10वीं के एडमिट कार्ड व मार्क्स सीट की छाया प्रति अवश्य लायें.
समारोह में सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति विक्रमादित्य, मानव संसाधन विकास विभाग के प्रधान सचिव डॉ डीके तिवारी, ज्योति स्वरूप, अमृत आनंद होंगे. अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9835482228 पर संपर्क कर सकते हैं.
डीपीएस, जेवीएम व ऑक्सफोर्ड स्कूल का पंजीयन दिन के तीन बजे तक होगा
रांची : द्वितीय चरण में छात्र–छात्राओं की संख्या अधिक रहने के कारण दिन के तीन बजे से चार बजे के बीच डीपीएस, जेवीएम श्यामली एवं ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के 10वीं में सीजीपीए 10 लानेवाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा. इन स्कूलों के विद्यार्थी समारोह स्थल पर दिन के तीन बजे तक अपना पंजीयन करा लें. पंजीयन के लिए अपने 10वीं के एडमिट कार्ड व मार्क्स सीट की छायाप्रति साथ लायेंगे.