प्रतिनिधि, सिकंदराथाना क्षेत्र के ऋषिडीह गांव के दक्षिण जंगल से सटे एक झाड़ी में रविवार को एक युवक का शव क्षत विक्षत अवस्था में फेंके होने की जानकारी मिली है. शव की शिनाख्त लेनिननगर (गहलौर) निवासी शीतल खैरवार के पुत्र नुनेश्वर खैरवार(35 वर्ष) के रूप में की गयी है. मृतक अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति था और हाल ही में जेल से छूट कर आया था. इस संबंध में मृतक के पिता शीतल खैरवार ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व गांव के ही एक युवक ने मोबाइल पर फोन कर नुनेश्वर को घर से बुलाया था. तभी से वह लापता था. इस संबंध में सिकंदरा था में भी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने गया था. लेकिन पुलिस ने पता लगाने की बात कह कर रिपोर्ट दर्ज करने से इनकार कर दिया था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस मामले में एक युवक को थाने में लाकर पूछ-ताछ भी की थी. अपराधियों ने नुनेश्वर खैरवार की गोली मार कर हत्या करने के बाद पहचान मिटाने के लिए उसका सिर काट कर फेंक दिया था. बाद में घटना स्थल के बगल से ही बसमत्ता कुआं से ही उसके सर को बरामद कर लिया गया. उसके शव की पहचान उसके परिजनों द्वारा की गयी. इस बाबत थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि नुनेश्वर खैरवार का शव बरामद होने की जानकारी मिली है. लेकिन जंगल से सटे इलाका होने के कारण पुलिस सोमवार को सुबह घटना स्थल पर जाकर छानबीन करेंगी. फिलहाल नुनेश्वर के परिजन शव को लेकर अपने गांव चले गये है.
BREAKING NEWS
युवक की गोली मार कर हत्या , क्षत विक्षत शव बरामद
प्रतिनिधि, सिकंदराथाना क्षेत्र के ऋषिडीह गांव के दक्षिण जंगल से सटे एक झाड़ी में रविवार को एक युवक का शव क्षत विक्षत अवस्था में फेंके होने की जानकारी मिली है. शव की शिनाख्त लेनिननगर (गहलौर) निवासी शीतल खैरवार के पुत्र नुनेश्वर खैरवार(35 वर्ष) के रूप में की गयी है. मृतक अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति था […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement