जिन लोगों के नाम का पहला लेटर आर से शुरू होता है वह उदार और परोपकारी होते हैं. जरूरत के समय लोगों की मदद करने में यह आगे रहते हैं.
इस लेटर से जिनका नाम शुरू होता है उनमें कुछ भी सीखने और नयी चीजों को जानने की तेज चाहत होती है. संगत का इनपर विशेष प्रभाव पड़ता है.
जिन लोगों का नाम इस लेटर से शुरू होता है वह शांतिप्रिय होते. वाद-विवाद से जहां तक होता है दूर रहने की कोशिश करते हैं. परिजनों के प्रति इनमें विशेष स्नेह होता है और इनका पूरा ध्यान रखते हैं. ऐसे लोगों के साथ साझेदारी में कार्य करना सहज होता है क्योंकि यह दूसरे का हक नहीं छीनते और न्याय का साथ देते हैं.
दर्शन एवं लेखन में इनकी रूचि होती है और इन क्षेत्रों से जुड़े लोगों से दोस्ती रखना पसंद करते हैं. सांसारिक चीजों में इनकी रूचि कम होती है. सेक्स एवं प्यार मुहब्बत को अपने ऊपर हावी नहीं होने देते हैं.
जीवनसाथी रोमांटिक होने पर वैवाहिक जीवन में तालमेल बना रहता है अन्यथा नोंक झोंक होते रहते हैं. 30 से 45 वर्ष तक का जीवन अधिक सुखद और खुशहाल होता है.