धर्मपुर मोड़ स्थित सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में आयोजित समारोह में 69 छात्र–छात्राओं को स्मृति चिह्न् व प्रशस्ति पत्र दिये गये. इनमें इंटर के 25, मैट्रिक के 43 व आइआइटी उर्तीण एक छात्र शामिल था.
मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्या डॉ एजे बाड़ा, गांधी इंटर कॉलेज के प्राचार्य डॉ हरि प्रसाद, स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक बीके पाठक, एसबीआइ ऑफिसर्स यूनियन के महासचिव गोविंद प्रसाद व सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य उमेश प्रसाद ने विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया.