शिमला : पुरुषों की तर्ज पर अब महिलाएं भी बैंक में सुरक्षाकर्मी का काम करने में गर्व महसूस कर रही हैं. अब महिलाओं ने भी ठान ली है कि जो काम पुरु ष कर सकता है, वह महिलाएं भी कर सकती हैं. एसबीआइ में महिलाएं वर्दी पहने आठ घंटे सुरक्षागार्ड का काम कर रही हैं. एसबीआइ और ट्रिग सिक्योरिटी की यह पहल महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त करने के लिए कारगर सिद्ध होगी.
महिला सुरक्षाकर्मी की तैनाती से जहां समाज में अच्छा संदेश जा रहा है, वहीं इससे महिला आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं. एसबीआई हिमाचल प्रदेश के मुख्य सुरक्षा अधिकारी मेजर डीपी सिंह और ट्रिग के प्रभारी मेजर टीसी ठाकुर ने बताया कि इस समय पांच महिला सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. अगर यह प्रयोग सफल रहा, तो जहां शहरीकरण है वहां भी महिला सुरक्षाकर्मी को तैनात किया जायेगा.
उपभोक्ताओं को दे रहीं जानकारी : ये महिला सुरक्षा कर्मी बैंक में आनेवाले ग्राहकों को बैंक संबधित जानकारी से अवगत कराने में फक्र महसूस कर रही हैं. बच्चों से लेकर बुजुर्गो को हर तरह से सहायता उपलब्ध कराने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं.