27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिव शिष्याओं ने मनाया शिवगुरु महोत्सव

जमुई : शिव शिष्य और शिष्याओं ने दुर्गा मंदिर प्रांगण महादेव सिमरिया में उमंग व उल्लास पूर्वक शिवगुरु चर्चा महोत्सव मनाया. शेखपुरा ,सिकंदरा ,सूर्यगढ़ा ,लखीसराय तथा जिले के विभिन्न हिस्से से आये श्रद्धालुओं ने गुरु चर्चा और भजनों का भरपूर आनंद लिया. शिव शिष्य परिवार के प्रक्षेत्रीय संयोजक रामानंद सिंह ने गुरु को दुनिया की […]

जमुई : शिव शिष्य और शिष्याओं ने दुर्गा मंदिर प्रांगण महादेव सिमरिया में उमंग उल्लास पूर्वक शिवगुरु चर्चा महोत्सव मनाया. शेखपुरा ,सिकंदरा ,सूर्यगढ़ा ,लखीसराय तथा जिले के विभिन्न हिस्से से आये श्रद्धालुओं ने गुरु चर्चा और भजनों का भरपूर आनंद लिया. शिव शिष्य परिवार के प्रक्षेत्रीय संयोजक रामानंद सिंह ने गुरु को दुनिया की सारी चीजों से मूल्यवान बताते हुए अपना मन सौंप देने को कहा.

उन्होंने कहा कि ज्ञान के बिना हम संसारिक भोगों को नहीं भोग पाते और स्वयं मुक्त हो जाते हैं .विचार के धरातल पर हम शिव को गुरु मानते हैं ,दया मांगते हैं .उसके बाद की स्थिति भाव की है ,जब विचार बारबार उठता है ,तब हमारा मन गुरु की दिशा में चलना शुरू कर देता है.

प्रेम की स्थिति में गुरू स्वयं अपना शिष्य बना लेते हैं .देवन भैया ,मणिकांत जी ,रंजीत जी ,सच्चितानंद सिंह ,गायत्री देवी ,रेखा जी ,मुन्नी ,मुकेश जी आदि ने गुरु चर्चा और भजनों द्वारा आध्यात्म रस की बारिश में सबको स्नान कराया.

नाल ,हारमोनियम ,बैंजो ,ऑरगन पर क्रमश: श्रवण ,हरकिशोर सिंह ,रविकांत और विपीन कुमार ने संगत किया. संचालन उमेश जी और रंधीर जी द्वारा किया गया .समस्त आयोजन को सफल बनाने के लिए संजय कुमार ,सुबोध सिंह ,योगेंद्र सिंह, गणोश भैया, राजनीति भाई ,अनिल सिंह आदि ने अहम योगदान किया.

* गुरु पूर्णिमा उत्सव पर कार्यक्रम

जमुई त्नराष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा सोमवार देर संध्या गुरु पूर्णिमा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान सर्वप्रथम संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा सामूहिक गीत ,अमृत वचन ,एकल गीत ,ध्वज पूजन आदि किया गया. मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दक्षिण बिहार सह प्रांत कार्यवाहक दिनेश प्रसाद ने कहा कि संघ परिवार ने आज तक किसी भी व्यक्ति को गुरु नहीं माना है. हिंदू समाज के ऐतिहासिक धार्मिक परम पवित्र भगवा ध्वज को ही संघ द्वारा गुरु के रूप में स्वीकार किया गया है.

इसकी छत्रछाया में ही हमलोग अपनी दैनिक शाखा में सभी कार्यक्रमों को संपन्न करते है और तनमन से इसका नित्य पूजन करते है. उन्होंने यह भी बताया कि हमारा देश इतनी अधिक प्रगति करें कि पुन: जगत गुरु कहलाये.

इस पवित्र ध्वज के सामने पुन: संसार नतमस्तक होकर इस के चरणों में अपने जीवन की भेंट चढ़ा कर ध्वज के पूजन के लिए बाध्य हो जाये. यही आकांक्षा , यही आवेश अपने अंत:करण में उत्पन्न हो.

इस अवसर पर संघ चालक कुंज बिहारी बंका , नगर संघ चालक शिवदानी कुमार, जिला प्रचारक संतोष कुमार , चंद्रकांत भगत , सुमन कुमार , सुनील वर्णवाल , प्रभात कुमार , विकास कुमार , मुरारी झा , अनिल कुमार समेत दर्जनों स्वयं सेवक मौजूद थे .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें