बर्नपुर: हीरापुर थाना क्षेत्र में बर्नपुर 10 नंबर गेट समीप भारती भवन रोड के पास स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की बर्नपुर शाखा से बेटी के विवाह के लिए एक लाख रुपये निकाल कर ट्रेन पकड़ने जा रही महिला ठेका कर्मी बास्की मुंगली से बाइक पर सवार दो अपराधियों ने छिनतई कर ली. इस दौरान उक्त बाइक सवार अपराधियों को पक ड़ने की कोशिश में वह गिर पड़ी और वह घायल हो गयी. सूचना पाकर मौके पर हीरापुर थाना पुलिस पहुंची.
थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. सहायक पुलिस आयुक्त (वेस्ट) तन्मय मुखर्जी ने कहा कि जांच चल रही है. थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में नाकाबंदी की गयी है और शहर के अन्य थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी गयी है. घटना से इलाकावासियों में पुलिस की निष्क्रियता और अपराधियों के बढ़ते मनोबल के खिलाफ रोष व्याप्त है.
इस्को स्टील प्लांट (आइएसपी) में ठेका कर्मी व पुरुलिया जिले के रामकनाली निवासी बास्की मुंगली शुक्रवार की दोपहर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की बर्नपुर शाखा अपनी सहकर्मी के साथ पहुंची. बैंक से रुपये निकासी के बाद बास्की ने रुपयों को कपड़े के झोले में रखा और उसे हाथ में लिए दोनों महिला साथ में बैंक से निकली. दोनों पैदल ही बैंक से भारती भवन रोड होकर गुजर रही थी, तभी बाइक पर आये दो अपराधियों ने उनसे रुपये से भरा झोला छीन लिया. इस दौरान उनको पक ड़ने के क्रम में वो गिर पड़ी और उसके पैर में भी चोट लगी.
बास्की ने बताया कि 20 मई को उसकी बेटी का विवाह है, जिसकी तैयारी हेतु उन्होंने बैंक से रुपये निकलवाये थे. उसकी हालत ऐसी नहीं है कि वो अब फिर से बेटी के विवाह के लिए इतनी बड़ी राशि का इंतजाम कर पायेगी. इसलिए पुलिस जल्द अपराधियों को पकड़े और उनकी राशि उन्हें लौटाये, ताकि वो अपनी बेटी का विवाह करा सके.