लंदन : ब्रिटेन में हुए एक अध्ययन से पता चला है कि ऐसी महिलाओं की तादाद बढ़ती जा रही है, जो शराब में डूब कर अपनी जिंदगी गंवा रही हैं. ब्रिटेन के तीन शहरों, ग्लॉसगो, लिवरपूल और मेनचेस्टर में हुए शोध में यह बात सामने आयी है.
इस शोध में वर्ष 1980 से 2011 के बीच सभी उम्र की महिलाओं पर अध्ययन किया गया. इस अध्ययन में यह बात सामने आयी है कि शराब पीने से होनेवाली बीमारियों के चलते मरनेवालों की कुल संख्या में कमी आयी है, लेकिन इसके उलट महिलाओं में इन बीमारियों के कारण मृत्यु दर बढ़ गयी है. विशेषज्ञों ने कहा है कि अध्ययन के नतीजे 1970 के दशक में जन्मी उन महिलाओं के लिए चेतावनी है, जिन्हें शराब पीने की आदत है. शराब के लिए नीति : ज्यादा शराब पीने की समस्या से निबटने के लिए इंग्लैंड और वेल्स की सरकार ने न्यूनतम मूल्य की नीति बनायी है. इस सप्ताह ही इस नीति को लागू किया गया है.
एपिडेमियोलॉजी एंड कम्यूनिटी हेल्थ नाम कीपत्रिका में यह अध्ययन प्रकाशित हुआ है. इसमें तीन शहरों में शराब से संबंधित नैतिकताओं के स्वरूपों का अध्ययन किया गया है. इन तीनों ही शहरों में अभाव, खराब स्वास्थ्य और औद्योगिकीकरण का स्तर समान है. इस अध्ययन में 1910-1979 और 1980 -2011 के बीच जन्मे लोगों की शराब पीने से हुई मौतों की तुलना की गयी है. शोधकर्ता डॉक्टर डेबोरा शिपटन का कहना है कि महिलाओं की बढ़ती मृत्यु दर को नजरअंदाज करना मुश्किल है. उन्होंने यह भी कहा कि इस नये प्रचलन से आनेवाले दशक में मृत्यु दर बढ़ सकती है.