लातेहार : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 24 जुलाई को सरस्वती विद्या मंदिर के प्रशाल में किया जायेगा. समारोह में जेपीएसएसी, आइआइटी व बैचलर में सफल छात्रों तथा लातेहार, मनिका व महुआडांड़ प्रखंडों के विभिन्न स्कूल एवं कॉलेजों के टॉपरों को सम्मानित किया जायेगा.
मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल, भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक बीके पाठक, अग्रणी बैंक प्रबंधक अनिल कुमार सिंह, स्टेट बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के गोविंद प्रसाद तथा वरीय अधिवक्ता राजमणी प्रसाद उपस्थित रहेंगे.
समारोह की अध्यक्षता जिला ब्यूरो चीफ (प्रभात खबर) सुनील कुमार, समन्वय एवं संचालन वरीय प्रतिनिधि आशीष टैगोर, सह समन्वयक प्रकाश तिवारी एवं धन्यवाद ज्ञापन सरस्वती विद्या मंदिर प्रबंधन समिति के सचिव सह वरीय अधिवक्ता अनिल कुमार ठाकुर एवं प्राचार्य उमेश प्रसाद द्वारा संयुक्त रूप से किया जायेगा. विशेष जानकारी के लिए प्रभात खबर प्रतिनिधि आशीष टैगोर 9471504230/9334804555, प्रकाश तिवारी 7677923273, गोविंद पासवान 8521145189 से संपर्क किया जा सकता है.