जयनगर : पिपचो गांव में दिलीप यादव की पत्नी रुकमा देवी का शव शुक्रवार सुबह घर में फंदे पर लटका मिला. इसकी सूचना मतौनी स्थित मायकेवालों को दी गयी. मायकेवालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाते हुए जम कर हंगामा किया. घर में आग लगा दी. बाद में दमकल गाड़ी पहुंची व आग पर काबू पाया.
* ननद की शादी की थी तैयारी
मृतका के ननद की शादी की तैयारी चल रही थी. मृतका की सास के मुताबिक हंगामे के दौरान मतौनी से आये लोगों ने 50 भर चांदी व दो भर सोना लूट लिया. शादी के लिए इकट्ठा किये गये समानों को नष्ट कर दिया.
* भाई समेत तीन हिरासत में
जानकारी के अनुसार, रुकमा देवी की मौत की खबर सुन कर मतौनी निवासी भाई सुरेश यादव पांच बाइक व एक जीप से कई लोगों के साथ पिपचो पहुंचे. सभी गाली गलौज करने लगे. विरोध करने पर पत्थर फेंके, मारपीट की व घर में आग लगा दी. बीच-बचाव करने आये ग्रामीणों पर भी हमला किया.
इस पर ग्रामीणों ने मृतका के भाई समेत अन्य लोगों की पिटाई कर दी. पुलिस ने मारपीट व हंगामा करने के आरोप में सरयू यादव बेलाडीह मरकच्चो, मृतका के भाई सुरेश यादव व मुमताज अंसारी को हिरासत में लिया है. साथ ही पांच बाइक व एक कमांडर जीप जब्त किया है.
* मामला हत्या का है या आत्महत्या का इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हो सकेगा. रुकमा का विवाह आठ वर्ष पूर्व हुआ था. उसका पति दिलीप गुजरात में काम करता है. वह नि:संतान थी.
अशोक सिंह, थाना प्रभारी