24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन युवतियों को दिल्ली से सिमडेगा लाया गया

सिमडेगा : स्वयं सेवी संस्था स्वतंत्र न्याय मंच के प्रयास से तीन युवतियों को दलाल के चंगुल से छुड़ा कर सिमडेगा लाया गया. दिल्ली से सिमडेगा लायी गयी युवतियों में स्वाकारीमाटी निवासी 14 वर्षीय विरजिना बडिंग, 13 वर्षीय रोशनी तोपना व केयोकाटा निवासी ब्रह्मणि गुड़िया शामिल हैं. उक्त तीनों को दो साल पूर्व रांची के […]

सिमडेगा : स्वयं सेवी संस्था स्वतंत्र न्याय मंच के प्रयास से तीन युवतियों को दलाल के चंगुल से छुड़ा कर सिमडेगा लाया गया. दिल्ली से सिमडेगा लायी गयी युवतियों में स्वाकारीमाटी निवासी 14 वर्षीय विरजिना बडिंग, 13 वर्षीय रोशनी तोपना व केयोकाटा निवासी ब्रह्मणि गुड़िया शामिल हैं.

उक्त तीनों को दो साल पूर्व रांची के लता लकड़ा व दिल्ली शकुरपूर निवासी बीएस प्रसाद द्वारा बहला फुसला कर दिल्ली जाया गया था. इस दौरान उक्त युवतियों को एक प्लेसमेंट के माध्यम से काम पर लगा दिया गया. बाद में गोइलकेरा निवासी गोपाल बरला ने 20-20 हजार लेकर निहाल विहार नामक प्लेसमेंट एजेंसी के हवाले कर दिया.

उक्त एजेंसी द्वारा युवतियों को घरेलू काम के लिए कोठियों में लगा दिया गया. इस बीच युवतियों को एक पैसा भी नहीं दिया गया तथा सही ढंग से खाना आदि भी दिये गये. पिछले दो साल से उक्त युवतियों को मानसिक शोषण किया जाता रहा.

इसी बीच उक्त युवतियां किसी प्रकार घर से निकल कर पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने युवतियों को कब्जे में लेकर स्वतंत्र न्याय मंच संस्था के हवाले कर दिया. संस्था द्वारा युवतियों को सिमडेगा ला कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें