24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माओवादियों ने मशीन और डंपर को आग लगाई

जमुईः बिहार में जमुई जिले के सोनो थाना अन्तर्गत मांझी नदी पर पुल निर्माण में लगी कंपनी की एक मशीन और एक डंपर को बीती रात माओवादियों ने आग लगा दी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मांझी नदी पर पुल निर्माण में लगी सिंह कंट्रक्शन कंपनी की एक जेसीबी मशीन और एक डंपर में बीती […]

जमुईः बिहार में जमुई जिले के सोनो थाना अन्तर्गत मांझी नदी पर पुल निर्माण में लगी कंपनी की एक मशीन और एक डंपर को बीती रात माओवादियों ने आग लगा दी.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मांझी नदी पर पुल निर्माण में लगी सिंह कंट्रक्शन कंपनी की एक जेसीबी मशीन और एक डंपर में बीती रात माओवादियों ने आग लगा दी. करीब 50 की संख्या में कार्यस्थल पहुंचे माओवादियों ने निर्माण कंपनी के शिविर में मौजूद मजदूरों की पिटाई भी की और उनसे पांच मोबाइल फोन छीन लिये.
घटनास्थल से भागने से पहले माओवादियों ने वहां पर्चा छोड़ा जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में कर लिया है. पर्चे पर पुलिस के खिलाफ नारे लिखे हैं. आशंका जताई जा रही है कि लेबी की राशि नहीं मिलने पर माओवादियों ने इस घटना को अंजाम दिया. झाझा अनुमंडल पुलिस अधिकारी बमबम चौधरी के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद माओवादियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी शुरु कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें