सेकेंड हैंड कार की भी कीमत अगर करोड़ों में हो तो आपको ये सुनकर आश्चर्य होगा. ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल की कार की 4.7 लाख यूरो (करीब 3 करोड़ 32 लाख) में नीलामी हुई है. चर्चिल ने इस कार का इस्तेमाल द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान किया था.
चर्चिल 1940 से 1945 और 1951 से 1955 के दौरान दो बार ब्रिटेन के प्रधानमंत्री रहे थे. चर्चिल की कार सोमवार को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट ईबे पर हुई नीलामी में बिकी.
कार को जर्मनी के एक डीलर फैवर्क ने बेचा है. डैल्मर DB18 नंबर की 1939 मॉडल की सिल्वर और ब्लैक कलर की यह कार ऐतिहासिक मानी जाती है.
दरअसल डैल्मर ने इस तरह की कुल 23 कार बनाने का निर्णय लिया था, लेकिन विश्वयुद्ध छिड़ जाने के कारण सिर्फ आठ कारें ही बन पाई.
आठ में से चार कारें बमबारी में खत्म हो गई और एक इतनी क्षतिग्रस्त हो गई कि उसे कबाड़ में बेचा गया. इसके अलावा अन्य दो कारों के बारे में पता नहीं चल पाया है.
इसके बाद डैल्मर की एकमात्र कार ही चर्चिल के पास ही बची थी. इस कार की नीलामी में पहली बोली मात्र एक यूरो थी लेकिन दस दिनों में यह बढ़कर 4.7 लाख यूरो पहुंच गई.
कार की बोली लगाने वालों में हर देश के लोग शामिल थे. इस कार के बोनट में स्पीकर भी लगा था जिससे वह भीड़ को संबोधित करते थे. कार की सीटें हरे रंग के चमड़े की हैं और इसकी फोल्डिंग छत चाकलेटी रंग की है.