30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानें, किन कारणों से लोग दूर भागते हैं

दक्षा वैदकर कई बार हमें वर्कप्लेस में काम करने में परेशानी आती है, क्योंकि वहां पर हर कोई हमें नापसंद करता है? कई बार तो वजहें ऐसे होती है, जिनको आप ठीक नहीं कर सकते. उदाहरण के तौर पर लोगों को आपका चेहरा पसंद नहीं. या आप उस जाति के हैं, जो उन्हें पसंद नहीं. […]

दक्षा वैदकर

कई बार हमें वर्कप्लेस में काम करने में परेशानी आती है, क्योंकि वहां पर हर कोई हमें नापसंद करता है? कई बार तो वजहें ऐसे होती है, जिनको आप ठीक नहीं कर सकते. उदाहरण के तौर पर लोगों को आपका चेहरा पसंद नहीं. या आप उस जाति के हैं, जो उन्हें पसंद नहीं. या आप बॉस हैं, जो काम करने का प्रेशर देते हैं, इसलिए वे आपको नापसंद करते हैं.

जब इस तरह की वजह है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं, लेकिन कई बार दूसरी वजहों से वे हमें नापसंद करने लगते हैं. हमें चाहिए कि उन वजहों का पता लगायें और उन्हें ठीक करने की कोशिश करें.

हो सकता है कि कमी हमारे अंदर ही हो. आप खुद को चेक करें कि कहीं आप हर किसी को अपना दुखड़ा तो नहीं सुनाते? अगर ऐसा है, तो इसे बंद करें, कई बार कलीग्स उन लोगों से दूर भागते हैं, जो निजी समस्याओं को लेकर बैठे रहते हैं. कलीग्स के दूर भागने की एक बड़ी वजह गॉसिप भी होती है. जब आप जरूरत से ज्यादा गॉसिप करते हैं, तो लोग आप पर भरोसा करना बंद कर देते हैं. वे यह मानने लगते हैं कि आप पीठ पीछे बोलने वाले लोगों में हैं. आज किसी और की बुराई कर रहे हैं, तो कल हमारी खुद की भी कर सकते हैं.

अगर आप किसी ऑफिस में काम करते हैं, तो आपका बहुत कम और बहुत ज्यादा बोलना भी काफी मायने रखता है. अगर आप मीटिंग के दौरान जरूरत से ज्यादा बोलते हैं और बोल कर खुद को हाइलाइट करना चाहते हैं, तो लोग आपसे चिड़ने लगेंगे. वहीं अगर आप मीटिंग्स या पार्टी में हमेशा चुप रहेंगे, तो लोग आपको बुलाना ही बंद कर देंगे. सोचने वाली बात है कि अगर किसी का होना या न होना बराबर है, तो उसे आमंत्रित ही क्यों करना.

आखिरी और जरूरी बात. यदि आप वर्कप्लेस पर सलीके के कपड़े नहीं पहनते, आपके पास से दरुगध आती है, आपके हेयर स्टाइल या किसी चीज में कोई बात अजीब हो, आपको बातचीत का ढंग न आता है, फालतू मजाक आप करते हैं, तो भी लोग आपसे दूर भागेंगे. कोई भी ऐसे व्यक्ति के साथ उठना-बैठना नहीं चाहेगा, जिसकी वजह से उसका मजाक उड़े.

बात पते की..

हमेशा हर किसी की मदद करें, लेकिन कभी भी मदद करने के बाद उन पर अहसान न थोपें. साथ ही उनका क्रेडिट लेने की कोशिश न करें.

अपने आसपास के माहौल को देखें और उसी के अनुसार कपड़े पहनें और लोगों से बात करें. खुद आगे बढ़ कर फालतू मजाक ऑफिस में न करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें