23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरमी में भाये ठंडा और फ्लेवर्ड आइसक्रीम

आसनसोल: आइसक्रीम खाना भला किसे पसंद नहीं. गरमी के दिनों में तो इसके प्रति लोगों की दीवानगी और बढ़ जाती है. वैसे अब आइसक्रीम की कई सारी वेराइटी आने लगी है, जिससे ऑफ सीजन में भी इसे खाने का चलन बढ़ गया है. जहां लोग मानते हैं कि ठंड के मौसम में आइसक्रीम खाना किसी […]

आसनसोल: आइसक्रीम खाना भला किसे पसंद नहीं. गरमी के दिनों में तो इसके प्रति लोगों की दीवानगी और बढ़ जाती है. वैसे अब आइसक्रीम की कई सारी वेराइटी आने लगी है, जिससे ऑफ सीजन में भी इसे खाने का चलन बढ़ गया है. जहां लोग मानते हैं कि ठंड के मौसम में आइसक्रीम खाना किसी एडवेंचर से कम नहीं, वहीं गरमी में आइसक्रीम खाकर जितनी राहत मिलती है, शायद किसी और चीज को खाकर नहीं मिलती.

यही वजह है कि शहर के हर चौक-चौराहे पर अमूमन एक आइसक्र ीम पार्लर देखने को मिल जाती है. वहीं बच्चों की नजर तो गली- मुहल्ले में आनेवाले आइसक्र ीम ठेले पर टिकी होती है. इन दिनों देर रात भी लोग आइस क्र ीम खाने निकलते हैं. इन सबके बीच परंपरागत कुल्फी और रंग-बिरंगे बर्फ के गोले का स्वाद अब भी लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है. पार्लर में जानेवाले अधिकतर लोग सिर्फआइसक्र ीम खाने से मतलब रखते हैं. लोगों को अमूमन इसके चार-पांच फ्लेवर्स ही मालूम होते हैं. लेकिन ऐसे कई डिफरेंट फ्लेवर्स आने लगे हैं, जिनके बारे में पार्लर में जा कर पता चलता है.

कई फ्लेवरों में उपलब्ध
ऐसे ही फ्रूट्ज आइसक्रीम पार्लर के सिमरत सिंह ने बताया कि उनके पार्लर में कई रेयर फ्लेवर हैं, जैसे गार्लकि और मिर्ची फ्लेवर की आइसक्र ीम. साथ ही शरीफा, काला जामुन, सीताफल और कीवी फ्रूट फ्लेवर भी यहां उपलब्ध हैं. ड्राइ फ्रूट फ्लेवर में अंजीर, ऐप्रीकॉट, अखरोट और नारियल फ्लेवरवाले आइसक्रीम भी बेहद लजीज हैं. उन्होंने अपने ग्राहकों को आइसक्रीम का स्वाद चखाने के लिए अनोखा प्रयोग किया है. उनके पार्लर में गिटार की धीमी संगीत के बीच आइसक्रीम खाने का अपना ही मजा है. उनके दोस्त अंगद सिंह, जश करण सिंह और सोहेल कपूर मनोरंजन के लिए शौकिया तौर पर गिटार बजाने आते हैं. शहर में और भी कई आइसक्रीम पार्लर हैं, जहां इन दिनों लोगों की खासी भीड़ देखी जा सकती है.

अपडेट करें लाइफ स्टाइल
गरमी के मौसम में थकावट, आलस, सुस्ती, घबराहट जैसी समस्या आम है. पर, खुद को स्वस्थ रखना भी जरूरी है. इसके लिए अपने लाइफ स्टाइल को अपडेट या यूं कहे कि लाइफ स्टाइल का ख्याल रखना जरूरी है. गरमी में अपनी लाइफ स्टाइल पर काफी ध्यान देने की जरूरत है. चिलचिलाती धूप वाली गरमी में शरीर सामान्य लाइफ स्टाइल को स्वीकार नहीं करता. इस मौसम में डेली रूटीन से थोड़ा हट कर काम करने की जरूरत पड़ती है. तभी इस मौसम में अपने शरीर इसके अनुकूल बना सकते हैं. पानी, मौसमी फल, सिब्जयां, कपडे. व एसेसिरजि (पानी का बोतल , छाता, चश्मा, स्कार्फ आदि) का प्रयोग गरमी में लाइफ स्टाइल को बहुत हद तक राहत देती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें