-बुधवार की आधी रात पैलवाजन के समीप घटी घटनाबोलेरा पर सवार आधे दर्जन अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम-18 घंटो बाद चालक द्वारा थाना में दिया गया आवेदनसोनो. लखीसराय से जमुई झाझा होते हुए रामपुर हाट जा रहा ट्रक वाहन संख्या बीआर 01 जी ए 7223 नंबर के ट्रक को बुधवार की रात्रि पैलवाजन के समीप अपरहण कर लिया गया. ट्रक का चालक लखीसराय जिला के मननपुर थाना अंतर्गत वसरमतिया निवासी राम परीक्षण कुमार ने गुरुवार की शाम 4 बजे सोनो थाना में इस बाबत एक आवेदन देकर घटना के संदर्भ में जानकारी दी है. हालांकि घटना के लगभग 18 घंटे बाद थाना में सूचना देने को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. आवेदन में चालक ने घटना के बाबत लिखा है कि बुधवार की रात्रि 11 बजे पैलवाजन के समीप उजले रंग एक बोलेरो ने ओवरटेक कर उसके ट्रक को रोका. पांच-छ: की संख्या में उस पर बैठे लोगों ने छोटे हथियार का भय दिखा कर मुझे बोलेरो में बैठा दिया और ट्रक लेकर फरार हो गये. लोगों के चेहरे कपड़े से ढके थे. लगभग चार घंटे अपराधियों ने पहाड़ी व जंगली ईलाके में लाकर छोड़ दिया. इसके बाद ट्रक मालिक लखीसराय निवासी दिलीप झा को इस बाबत जानकारी दी गयी. चालक ने अपराधियों द्वारा मोबाइल छीन लेने की भी बात बतायी. घटना के संदर्भ में आवेदन की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेंदु ने बताया कि इस बाबत जांच शुरू कर दी गयी है. हालांकि चालक ने घटना के काफी समय बाद थाना को सूचना दिया है. सूचना देने में किये गये विलंब, घटना को अंजाम देने की तरीके आदि कई चीजों की जांच की जा रही है और प्रत्येक पहलू पर नजर रखी जा रही है.
BREAKING NEWS
ट्रक लेकर अपराधी फरार
-बुधवार की आधी रात पैलवाजन के समीप घटी घटनाबोलेरा पर सवार आधे दर्जन अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम-18 घंटो बाद चालक द्वारा थाना में दिया गया आवेदनसोनो. लखीसराय से जमुई झाझा होते हुए रामपुर हाट जा रहा ट्रक वाहन संख्या बीआर 01 जी ए 7223 नंबर के ट्रक को बुधवार की रात्रि पैलवाजन के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement