सिमडेगा : भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष सह प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओम प्रकाश साहू ने सदर अस्पताल में कार्यरत डॉ पीएम बाड़ा द्वारा लगाये गये र्दुव्यवहार के आरोप को निराधार बताया है.
उन्हें पुलिस अधीक्षक को सौंपे आवेदन में कहा है कि शुक्रवार रात्रि वह एक मरीज को लेकर अस्पताल गये थे. इसी क्रम में डॉ बाड़ा ने उनके साथ र्दुव्यवहार किया तथा धक्का मुक्की भी की. साथ ही मरीज को देखने से इनकार कर दिया.
उन्होंने आवेदन में कहा है कि डॉ बाड़ा द्वारा उलटे उन पर ही र्दुव्यवहार का आरोप लगाया है जो गलत है. यहां बताते चलें कि डॉ बाड़ा ने एक दिन पूर्व ही श्री साहू पर र्दुव्यवहार का आरोप लगाया था तथा थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी.