22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुद पर हंस कर करें दिन की शुरुआत

।। दक्षा वैदकर।।आपके दिन की शुरुआत कैसे होती है? आपको कोई उठाता है या अलार्म बजता है. आपको पता चलता है कि सुबह हो गयी है. आप मन ही मन सोचते हैं कि ‘हे भगवान, इतनी जल्दी सुबह हो गयी. अभी कुछ देर पहले ही तो मैं सोया था.’ इस तरह की शुरुआत होने के […]

।। दक्षा वैदकर।।
आपके दिन की शुरुआत कैसे होती है? आपको कोई उठाता है या अलार्म बजता है. आपको पता चलता है कि सुबह हो गयी है. आप मन ही मन सोचते हैं कि ‘हे भगवान, इतनी जल्दी सुबह हो गयी. अभी कुछ देर पहले ही तो मैं सोया था.’ इस तरह की शुरुआत होने के बाद आपको अचरज नहीं होना चाहिए, अगर आपका दिन बुरा गुजरे तो.

यदि आप चाहते हैं कि आपका दिन अच्छा गुजरे, तो आपको अपने दिन की शुरुआत अच्छी करनी होगी. आज इस कॉलम के जरिये आपको बस एक तरीका बताया जा रहा है, जिससे आप अच्छी शुरुआत कर सकते हैं, जो आपको बेहतर काम करने में और आगे बढ़ने में मददगार साबित होगा. हो सकता है आप में से अधिकतर लोगों को यह बचकाना लगे, बेवकूफी भरा काम लगे. अधिक उम्र के लोग सोचें कि यह ट्रिक तो बच्चों के लिए है.., लेकिन यकीन मानिए यह बच्चों से ज्यादा फायदेमंद बड़ों के लिए है. आप इसे आजमा कर तो देखें.

कल सुबह जब घड़ी का अलार्म बजे, तो आप उसे खुद बंद कर दें. या जब कोई आपको कहे कि उठ जाओ, सुबह हो गयी है, आप उठ कर अपने बिस्तर पर सीधे बैठ जाइए. अपने हाथों से ताली बजाएं और कहें, ‘वाह! आज का दिन तो मेरे लिए बेहतरीन दिन है.’ अब आप इस दृश्य की कल्पना करें. आप बिस्तर के किनारे पर बैठे हैं, दो तिहाई सोये हुए यानी थोड़ी नींद में. आपके बाल आपके चेहरे पर बिखरे हुए हैं. इतना ही नहीं आप एक नौ साल के बच्चे की तरह तालियां बजा रहे हैं. ‘आहा.. आज का दिन तो मेरे लिए बेहतरीन है’ बार-बार दोहरा रहे हैं. यकीन मानिए, आपको बहुत मजा आयेगा.

हो सकें तो आप अपने बिस्तर के सामने एक बड़ा शीशा लगा लें, ताकि आप देख सकें कि आप कितने हास्यास्पद लग रहे हैं. जब आप खुद को ऐसा बोलते हुए और ऐसा करते हुए देखेंगे, तो आप खुशी से खिल उठेंगे. यह एक एकल अभिनय है और बेहद हास्यास्पद व बेतुका है, इसलिए स्फूर्तिदायक है. किसी ने सच ही कहा है कि जब आप अपने आप पर हंस रहे हैं और जब तक इसे कर रहे हैं, तब तक कोई ऐसी वास्तविक समस्या नहीं है जो हल न की जा सके.

बात पते कीः-
-याद रहे, वह व्यक्ति जो स्वयं पर नहीं हंस सकता, किसी और को भी अपने ऊपर हंसते बरदाश्त नहीं कर सकता. इसलिए खुद पर हंसना सीखें.
-जब आप दिन की शुरुआत बहुत स्फूर्ति और उत्साह के साथ करते हैं, तो बाइबल के अनुसार आप लक्ष्य पर होते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें