बेरोजगारी पर नियंत्रण नहीं
कोडरमा बाजार : आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ कोडरमा इकाई का प्रथम जिला सम्मेलन रविवार को परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में हुआ. सम्मेलन की शुरुआत राष्ट्रीय अध्यक्ष नीलिमा मोइत्र ने झंडोत्तोलन कर किया. सम्मेलन स्थल पर बने शहीद वेदी पर माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी.
मुख्य वक्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष नीलिमा मोइत्र ने कहा कि केंद्र सरकार सभी सार्वजनिक क्षेत्रों का निजीकरण कर पूंजीपतियों को लाभ पहुंचा रही है. अमेरिका का पिछलग्गू बनने के कारण देश में महंगाई व बेरोजगारी पर नियंत्रण समाप्त हो गया है. पौष्टिक आहार की राशि में कटौती कर दी गयी, जबकि कुपोषणमुक्त समाज के लिए केंद्र सरकार को बजट में राशि की वृद्धि करनी चाहिए थी.
उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों को मजदूर और कर्मचारी का दरजा नहीं देना सरकार की साजिश है. सम्मेलन को सीटू के राज्याध्यक्ष सुधीर कुमार दास, महासचिव डीडी रामानंदन, जेएसएफडब्ल्सूएच के राज्याध्यक्ष उमेश मिश्र, एलआइसी नेता महावीर यादव ने भी संबोधित करते हुए कहा कि सेविका सहायिका को संगठित होकर अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करने की जरूरत है.
उन्हें मिलनेवाला मानदेय पर्याप्त नहीं है. सम्मेलन में स्वागत भाषण अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष सह स्वागताध्यक्ष शैलेंद्र कुमार तिवारी ने दिया. सम्मेलन की अध्यक्षता मीरा देवी, ज्योति अग्रवाल, यशोदा देवी, ज्योति सरगम, सुनीता देवी के पांच सदस्यीय मंडली ने की. संचालन पूर्णिमा राय, संध्या वर्णवाल, सुनीता पांडेय, निलिमा कुमारी ने संयुक्त रूप से किया.
जनवादी सांस्कृतिक मंच के मंटु तुरी व दीपक चंद्रवंशी ने जनवादी गीत प्रस्तुत किया. सम्मेलन में कुल 350 प्रतिनिधियों में से 50 सेविका सहायिकाओं ने बहस में हिस्सा लिया.