28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब रेलयात्रा के दौरान आनंद लें पिज्जा-पास्ता का

नयी दिल्ली : रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है कि अब रेल में सवार होने से पहले इंटरनेट के जरिये अपने लिए पिज्जा या पास्ता बुक कराने पर उन्हें यात्रा के दौरान उनकी सीट पर उनका आर्डर मिल जाएगा. रेल मंत्रालय ने दिल्ली-जम्मू और दिल्ली-अमृतसर मार्ग पर चयनित रेलगाडि़यों में इंटरनेट के जरिए खाना […]

नयी दिल्ली : रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है कि अब रेल में सवार होने से पहले इंटरनेट के जरिये अपने लिए पिज्जा या पास्ता बुक कराने पर उन्हें यात्रा के दौरान उनकी सीट पर उनका आर्डर मिल जाएगा.

रेल मंत्रालय ने दिल्ली-जम्मू और दिल्ली-अमृतसर मार्ग पर चयनित रेलगाडि़यों में इंटरनेट के जरिए खाना बुक कराने की सुविधा देने के लिए प्रायोगिक परियोजना शुरु करने का निर्णय लिया है.

परियोजना में शामिल रेल मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, हम यात्रियों को कई प्रकार का भोजन मुहैया कराने की कोशिश कर रहे हैं और इसके लिए हम जल्द ही कुछ लोकप्रिय फूड चेनों के साथ मिलकर प्रबंध करेंगे.प्रस्ताव के अनुसार यात्री एक इंटरनेट बुकिंग साइट पर अपना नाम, कोच और सीट नंबर देकर अपने लिए भोजन बुक करा सकेंगे और उनका भोजन एक निश्चित स्टेशन पर उन्हें उनकी सीट पर मुहैया करा दिया जाएगा.

अधिकारी ने बताया कि भुगतान भोजन मिलने के बाद किया जाएगा. उन्होंने कहा, बिरयानी, पिज्जा, पास्ता, बर्गर और सैंडविच समेत खाने की कई ऐसी वस्तुएं बुक कराई जा सकेंगी जो रेलगाड़ी में उपलब्ध नहीं होती है.हालांकि अधिकारी ने स्पष्ट किया कि राजधानी, दुरंतो और शताब्दी रेलगाडि़यों के किराए में भोजन की व्यवस्था होती है इसलिए इन रेलगाडि़यों के लिए यह सेवा उपलब्ध नहीं होगी.

इस संबंध में क्रिस और आईआरसीटीसी के अधिकारियों की पिछले सप्ताह रेलभवन में बैठक हुई थी. अधिकारी ने बताया कि इस बारे में शीघ्र ही निर्णय लिया जाएगा कि इसके लिए नई साइट बनाई जाएगी या आईआरसीटीसी की मौजूदा बुकिंग साइट पर ही अलग से एक लिंक मुहैया कराया जाएगा. इसके लिए बोली प्रक्रिया के जरिए खाद्य पदार्थों की आपूर्ति करने वाली एजेंसी का चयन किया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें