डोमचांच : कोडरमा जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र की उत्तरी पंचायत स्थित पांडेय बागी टोला में तारा देवी (पति स्व वीणा साव) और उसके 10 साल के बेटे साहिल कुमार की गला दबा कर हत्या कर दी गयी. घटना गुरुवार रात की है.
अपराधियों ने तारा देवी के घर में घुस कर घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने घर का सारा सामान भी तहस-नहस कर दिया, इधर-उधर फेंक दिया. आशंका जतायी जा रही है कि अपराधियों ने महिला के साथ दुष्कर्म भी किया है.
घटना की जानकारी पुलिस को शुक्रवार सुबह मिली. घर में किसी तरह की हलचल नहीं होने पर पड़ोसी पहुंचे. उन्होंने मां-बेटे को मृत पाया. साहिल का शव पलंग पर पड़ा था. वहीं तारा देवी का शव रसोई घर में था. उसके गले में बिजली के तार का फंदा लगा था. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
मामले की जांच के लिए पुलिस ने हजारीबाग से खोजी कुत्ता और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया. पुलिस घटनास्थल से दो मोबाइल, तीन ग्लास (इनमें चाय पी गयी थी), टीवी रिमोट, तौलिया और महिला के कपड़े अपने साथ ले गयी.