28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुसलमानों को 20 फीसदी आरक्षण मिले

* समस्याओं को लेकर सपा ने दिया धरनाकोडरमा बाजार : स्थानीय जन समस्याओं तथा विधानसभा भंग करने को लेकर शुक्रवार को सपा जिला इकाई ने समाहरणालय परिसर में धरना दिया. इस दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सपा नेता सह कोडरमा विधानसभा प्रभारी गोपाल यादव ने कहा कि जब से झारखंड राज्य का गठन […]

* समस्याओं को लेकर सपा ने दिया धरना
कोडरमा बाजार : स्थानीय जन समस्याओं तथा विधानसभा भंग करने को लेकर शुक्रवार को सपा जिला इकाई ने समाहरणालय परिसर में धरना दिया. इस दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सपा नेता सह कोडरमा विधानसभा प्रभारी गोपाल यादव ने कहा कि जब से झारखंड राज्य का गठन हुआ है, केवल आदिवासी ही मुख्यमंत्री बने है. इसके बावजूद भी राज्य के आदिवासी समेत अन्य जनता का भला नहीं हो पाया है.

श्री यादव ने यह भी कहा कि विधानसभा भंग करने की बात तो सभी राजनीतिक दलो के विधायक करते है यदि सभी दलों के विधायक स्वयं इस्तीफा दे दें, तो स्वत: विधानसभा भंग हो जायेगी, मगर जनता को बहलाने के लिए विधायकों द्वारा विधानसभा भंग करने की मांग की जाती है, मगर सपा पुरजोर तरीके से विधानसभा भंग करने की मांग करती है.

वही लोकसभा प्रभारी जयदेव चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के तर्ज पर झारखंड में भी मुसलमानों को 20 प्रतिशत अलग से आरक्षण दिया जाये. साथ ही चलकुशा प्रखंड को कोडरमा जिला से जोड़ा जाये. श्री चौधरी ने एपीएल व बीपीएल गरीब परिवारों को इंदिरा आवास देने की भी मांग की है. सभा को सुभाष राणा, प्रभु यादव, मनोज कुमार, बंशी यादव सहित कई लोगों ने संबोधित किया.

इस मौके पर बंशी यादव, फागू यादव, अब्दुल क्यूम, मुमताज अंसारी, त्रिलोकी प्रसाद, सुरेश साव, राजू चौधरी, निर्मल सिंह सहित भारी संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद थे. धरना के उपरांत राज्यपाल के नाम 16 सूत्री मांग पत्र उपायुक्त को सौपा गया, जिसमें विधानसभा भंग करने, चलकुशा प्रखंड को कोडरमा जिले में शामिल करने सहित संतोष कुमार के परिवार को 25 लाख का मुआवजा तथा एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने, सभी को राशन कार्ड देने, बांङोडीह पावर प्लांट से जिलेवासियों को बिजली देने अन्य मांग शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें