18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया पति की हत्या, टीपीसी पर शक

रांची: राजधानी रांची में सोमवार की शाम तीन घंटे में दो लोगों की जान गयी. एक की हत्या कर दी गयी. दूसरे की मौत संदेहास्पद परिस्थिति में हुई है. शाम करीब छह बजे सहजानंद चौक के पास अपराधियों ने चतरा की बेंती पंचायत की मुखिया ज्योति देवी के पति अशोक कुमार पासवान को गोली मार […]

रांची: राजधानी रांची में सोमवार की शाम तीन घंटे में दो लोगों की जान गयी. एक की हत्या कर दी गयी. दूसरे की मौत संदेहास्पद परिस्थिति में हुई है. शाम करीब छह बजे सहजानंद चौक के पास अपराधियों ने चतरा की बेंती पंचायत की मुखिया ज्योति देवी के पति अशोक कुमार पासवान को गोली मार दी.

मृतक के बड़े भाई राजू पासवान के अनुसार, टीपीसी के उग्रवादियों ने धमकी दी थी. इस कारण हत्या का शक उग्रवादियों पर है. अशोक कुमार सीसीएल में कार्यरत थे. पहले खलारी में पदस्थापित थे. टीपीसी की धमकी मिलने के बाद अपना तबादला सीसीएल के मुख्यालय दरभंगा हाउस में करवा लिया था. घटना को कितने अपराधियों ने अंजाम दिया, पुलिस के पास इसकी जानकारी नहीं है. एसएसपी प्रभात कुमार के अनुसार, अपराधियों ने अशोक कुमार को एक गोली मारी थी. अस्पताल ले जाये जाने के दौरान उनकी मौत हो गयी.

डॉक्टरों ने मृत घोषित किया : दूसरी घटना रात करीब 8.45 बजे की है. डोरंडा थाना क्षेत्र के डिबडीह पुल के पास अजीम अख्तर (22) नामक युवक घायल अवस्था में मिला. गंभीर अवस्था में उसे गुरुनानक अस्पताल ले जाया गया, जहां से रिम्स रेफर कर दिया गया. रिम्स ले जाये जाने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके सिर और पैर में गंभीर चोट के निशान थे. एसएसपी ने बताया : मृतक अजीम अख्तर मेदिनीनगर के कुंड मोहल्ला निवासी गुलाम रब्बानी का पुत्र था. रांची में लोअर बाजार थाना क्षेत्र के कर्बला चौक के पास रहता था. शाम को वह दोस्तों के साथ डिबडीह गया था. उसकी हत्या हुई या दुर्घटना में जान गयी, इसकी जांच की जा रही है.

‘‘अशोक कुमार की हत्या में टीपीसी उग्रवादियों के हाथ होने की बात सामने आयी है. चतरा पुलिस से संपर्क किया गया है. जांच जारी है. अजीम की मौत कैसे हुई, इसकी जांच की जा रही है.

प्रभात कुमार, एसएसपी, रांची

पिपरवार छोड़ रांची आ गये थे अशोक
हरमू स्थित सहजानंद चौक के पास समीप जिस सीसीएलकर्मी अशोक कुमार पासवान की हत्या की गयी, वह पहले सीसीएल के खलारी में पदस्थापित थे. जमीन अधिग्रहण के बदले सीसीएल ने उन्हें नौकरी दी थी. वहां टीपीसी के उग्रवादियों ने लेवी की मांग को लेकर उन्हें हत्या की धमकी दी थी. धमकी के बाद अशोक पासवान ने अपना तबादला सीसीएल मुख्यालय दरभंगा हाउस में करवा लिया था. अशोक रांची में अपने भाई जयप्रकाश उर्फ राजू पासवान के परिवार के साथ हरमू के कार्तिक उरांव चौक के पास रह रहे थे. टीपीसी की धमकी के कारण वे और उनके परिवार को लोग रांची आ गये थे. मृतक के दो पुत्र व एक पुत्री हैं.

राजू पासवान पर भी चली थी गोली

जानकारी के मुताबिक मृतक के बड़े भाई राजू पासवान को पिछले साल दीपावली के आसपास बसंत विहार कॉलोनी, पिपरवार में गोली मारी गयी थी. उस दौरान उनके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गोली लगी थी. करीब एक माह तक वह रिम्स में भरती रहे थे. वह भी सीसीएल में कार्यरत हैं.

दाढ़ी बनवा कर सैलून से निकले थे

अशोक कुमार पासवान सोमवार की शाम करीब छह बजे हाउसिंग कॉलोनी स्थित एक सैलून में अपना और अपने भतीजे आलोक कुमार (11 वर्ष) का बाल बनवाने गये थे. दाढ़ी बना कर व अपने पल्सर बाइक (जेएच-01 बीएफ -092) के पास खड़े होकर किसी से बात कर रहे थे. उसी समय अपराधियों ने उन्हें नजदीक से गोली मार दी. गोली उनके मुंह में लगी. इसके बाद वह अपने परिचित के घर की ओर भागे, लेकिन कुछ कदम के बाद ही वह गिर गये. परिचित ने घटना की सूचना पुलिस को दी और उन्हें लेकर रिम्स भागे. रिम्स में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने के बाद अरगोड़ा के साथ जगन्नाथपुर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. घटना की सूचना मिलते ही मृतक की भाभी कलावती देवी पति राजू पासवान, चचेरा देवर के मुकुंद के साथ रिम्स पहुंची थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें