सिमडेगा : जयप्रकाश नारायण उद्यान परिसर में झारखंड मजदूर यूनियन के तत्वावधान में मजदूर दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सह सीसीएल के सह सचिव राजेश कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में आजसू पार्टी जिला अध्यक्ष रावेल लकड़ा उपस्थित थे.
राजेश कुमार सिंह ने कहा कि अपने अधिकार के लिए मजदूर आगे आयें तथा अपने आप में एकजुटता लायें. मजदूर दिवस के इस मौके में मजदूर अपने अधिकार के लिये संघर्ष करने का संकल्प लें.
उन्होंने कहा कि राज्य सहित पूरे देश में मजदूरों का शोषण किया जा रहा है. गरीब व दबे कुचले लोगों का दोहन किया जा रहा है. किंतु शोषण के खिलाफ हम संघर्ष नहीं कर पा रहे हैं. यही कारण है शोषण करने वालों को मनोबल बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि शोषण के खिलाफ हमें संगठित होने की जरूरत है.
संगठन से हम मजबूत हो सकते हैं. मजदूरों कम मजदूरी दी जा रही है. सरकार द्वारा निर्धारित दर पर भुगतान नहीं हो रहा है. ठेकेदारों व बिचौलियों द्वारा अधिकारियों के मिलीभगत से मजदूरों को शोषण किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि मजदूर दिवस पर हमें संकल्प लेने की आवश्यकता है कि हम शोषण के खिलाफ एकजुट हो कर खड़े हों. आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष रावेल लकड़ा ने कहा कि सिर्फ छोटे मोट कार्य करने वाले ही मजदूर नहीं होते हैं. बल्कि हम सभी मजदूर हैं. मजदूरों के साथ हो रहे शोषण का हम विरोध करेंगे तथा संगठित हो कर शोषण के खिलाफ संघर्ष करेंगे. इस अवसर पर काफी संख्या में मजदूर तबके के लोग उपस्थित थे.