28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल जारी

कोडरमा बाजार : अनुबंधित स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही. झारखंड राज्य एनआरएचएम अनुबंध कर्मचारी संघ के तत्वावधान में जिले के अनुबंधित स्वास्थ्यकर्मियों ने हड़ताल कर रखी है. गुरुवार को हड़ताली कर्मचारियों द्वारा सिविल सजर्न कार्यालय, एसीएमओ कार्यालय, जिला यक्ष्मा कार्यालय, एड्स नियंत्रण समिति कार्यालय, शहरी परिवार केंद्र आदि कार्यालयों में तालाबंदी […]

कोडरमा बाजार : अनुबंधित स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही. झारखंड राज्य एनआरएचएम अनुबंध कर्मचारी संघ के तत्वावधान में जिले के अनुबंधित स्वास्थ्यकर्मियों ने हड़ताल कर रखी है.

गुरुवार को हड़ताली कर्मचारियों द्वारा सिविल सजर्न कार्यालय, एसीएमओ कार्यालय, जिला यक्ष्मा कार्यालय, एड्स नियंत्रण समिति कार्यालय, शहरी परिवार केंद्र आदि कार्यालयों में तालाबंदी की. इस दौरान हड़ताली कर्मचारियों द्वारा सदर अस्पताल स्थित ओपीडी को भी ठप करने का प्रयास किया गया.

मगर मरीजों के विरोध के कारण ऐसा नहीं हो पाया. संघ के जिला अध्यक्ष शंकर कुमार की अध्यक्षता में सदर अस्पताल परिसर में सभा हुई. सभा को संबोधित करते हुए शंकर यादव ने कहा कि जब तक उनकी छह सूत्री मांगें पूरी नहीं होती, हड़ताल जारी रहेगी. उन्होंने सभी कर्मियों से एकजुट रहने की अपील की.

मौके पर डीपीएम विजय कुमार, लेखापाल बालमुकुंद यादव, डीडीएम पवन कुमार, विपिन कुमार, रत्नेश कुमार, जयनारायण मिस्त्री, दीपक कुमार, सतीश कुमार, नवीन कुमार, सुशांति लकड़ा आदि मौजूद थे.

स्वास्थ्य केंद्र में की तालाबंदी

जयनगर : एनआरएचम के हड़ताली स्वास्थ्य कर्मियों ने गुरुवार को डॉ दीपक कुमार व जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तालाबंदी की. डॉ कुमार ने बताया कि उनकी छह सूत्री मांगें पूरी नहीं होती, तब तक हड़ताल जारी रहेगी. हालांकि बाद में ताला खोल दिया गया. मौके पर मैना कुमारी, रूबी कुमारी, रीना कुमारी, पुष्पा कुमारी सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें