जलडेगा(सिमडेगा) : जिला मुख्यालय से लगभग छह किलोमीटर की दूरी पर स्थित हलुवाई के क्षतिग्रस्त हो जाने से भारी वाहनों का परिचालन पर रोक लगा दिया गया है. परिणाम स्वरूप सभी भारी वाहनों का आवागमन जलडेगा रोड से हो रहा है.
किंतु जलडेगा रोड की स्थिति पहले से ही जर्जर थी. भारी वाहनों के परिचालन से रोड की स्थिति और भी दयनीय हो गयी है. प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में उक्त रोड से भारी वाहनों का आवागमन हो रहा है.
नतीजतन जलडेगा रोड में कई स्थानों पर वाहन फंस रहे हैं. बुधवार को भी यही स्थिति रही. बुधवार सुबह लचड़ागढ़ की ओर से आने वाली सड़क में ऐडेगा हलदीचुका के निकट एक ट्रेलर फंस गया.
इससे रोड पुरी तरह जाम हो गया. लोंबोई हरापानी के निकट भी ओड़िशा की ओर से आ रहा एक ट्रक फंस गया. कोलेबिरा से गांगुटोली जाने वाली सड़क में लुरकी के पास भी एक ट्रक फंस गया. परिणाम स्वरूप जलडेगा जाने वाले तीनों रास्ते जाम हो गये हैं.