चोरी का नया तरीका इजाद करते हुए पंजाब का एक शख्स अपने पेट नें 1.5 किलो सोना छिपाकर बैकांक से भारत पहुंचा. इसके लिए उसके अपना पेट कटवाकर उसमें सोना छुपाया, लेकिन दुर्भाग्य से उसकी यह चाल कामयाब नहीं हुई और हवाई अड्डे पर तैनात सतर्क अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने बताया कि बैकांक से कोलकाता के नेताजी सुभाष हवाई अड्डे पर पहुंचे राजीव सिंह कंडीहन के बारे में बैकांक से सीमा शुल्क अधिकारियों को खबर मिली कि वह सोना लेकर आ रहा है. उसकी गहन तलाशी ली गई लेकिन तस्करी का सोना उसके पास नहीं मिला. अधिकारियों ने उससे दो दिनों तक पूछताछ की, लेकिन उसके पास सोना होने का कोई सुराग नहीं मिला.
आखिर अधिकारियों ने उसका एक्सरे कराया तो उसके पेट में छिपाकर रखी गई सोने की 6 छड़े दिखाई दीं. उसने इन छड़ों को टुकड़ों में काटकर पेट में छिपा लिया था. आखिर दो दिन की माथापच्ची के बाद एयरपोर्ट पर तैनात अधिकारी सोमवार को उससे डेढ़ किलो तस्करी का सोना हासिल कर सके.