जलपाईगुड़ी : बेरुबाड़ी बाजार से साकाती तक बदहाल सड़क के चलते स्थानीय लोगों को बहुत परेशानी हो रही है. किसी भी समय दुर्घटना घट सकती है. जल्द इस सड़क की मरम्मती की मांग में ब्लॉक युवा इंटक की ओर से सदर ब्लॉक के बीडीओ को ज्ञापन सौंपा गया.
संगठन के अध्यक्ष शुभाशीष सरकार ने बताया कि सड़क की हालत इतनी दयनीय हो चुकी है कि लोगों को जान हथेली पर लेकर वाहन चलाना पड़ रहा है. जिससे यात्रियों को समस्या हो रही है. सड़क की जल्द मरम्मत करनी चाहिए.