बालुरघाट : रविवार की रात एक महिला निर्दलीय उम्मीदवार पर कांग्रेस समर्थित अपराधियों द्वारा हमला करने का आरोप लगा है. यह घटना बालुरघाट थाना के डांगल ग्राम पंचायत के एक माइल इलाके में घटी. घायल अवस्था में दीप्ति महतो नामक महिला उम्मीदवार को बालुरघाट जिला अस्पताल में भरती कराया गया है.
महिला ने राजेन महतो, विमल महतो व बंकिम महतो के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है. दीप्ति ने बताया कि कल रात वह चुनाव का प्रचार कर घर लौट रही थी, तभी बांस लेकर इन तीनों ने उस पर हमला कर दिया. बाद में स्थानीय लोगों ने उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भरती कराया.
बताया गया है कि पहले वह पंचायत समिति में कांग्रेस की ओर से चुनी गयी थी. इस बार किसी और को कांग्रेस ने टिकट दे दिया है. इससे नाराज दीप्ति ने निर्दल उम्मीदवार के रूप में परचा दाखिल किया है.
उसने बताया कि कांग्रेस के लोग इससे काफी नाराज है. इसलिए उन पर हमला चलाया गया. दूसरी ओर जिला कांग्रेस अध्यक्ष नीलांजन राय ने कहा कि उन्होंने जो आरोप लगाया है, वह गलत है. कांग्रेस का इस मामले से कुछ भी लेना-देना नहीं है.