सिमडेगा : आत्मा कार्यालय के सभागार में फॉस्फेटिक उर्वरक के जैविक विकल्प के विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उदघाटन कते हुए जिला कृषि पदाधिकारी डॉ महालिंगम शिवा ने कहा कि खरीफ मौसम को देखते हुए किसान कॉल सेंटर आरंभ किया गया है. कोल सेंटर का नंबर 7761800160 है. किसान इस नंबर पर अपनी समस्या बता सकते हैं.
कॉल सेंटर में 10 बजे से 5 बजे तक समस्या दर्ज करायी जायेगी. समय समय पर कॉल सेंटर में विशेषज्ञों को भी आमंत्रित किया जायेगा. पूरे राज्य में सिमडेगा आत्मा कार्यालय में ही यह सुविधा शुरू की गयी है.
श्री शिवा ने कहा कि रासायनिक उर्रवरकों के लगातार उपयोग से ही उत्पादन लागत बढ़ रहा है. इससे किसानों को नुकसान हो रहा है. कार्यक्रम समन्वयक डॉ अशोक कुमार ने बताया कि फॉस्फेटिक खादों के जैविक विकल्प को अपनाना अनिवार्य है.
उन्होंने विभिन्न प्रकार के उत्पादनों की भी जानकारी दी. कार्यशाला में मुख्य रूप से परियोजना निदेशक आत्मा डॉ बंधनु उरांव, डॉ राकेश रंजन, डॉ हिमांशु सिंह, उप परियोजना निदेशक, सभी प्रखंड के बीटीएम, एसएमएस, सहित 50 की संख्या में कृषि मित्र भी उपस्थित थे.