चकाई . प्रखंड के गजही पंचायत अंर्तगत नारगी गांव में एक किसान के घर में अचानक आग लग जाने से करीब एक लाख रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गया. पीडि़त नारगी निवासी बालेश्वर यादव ने बताया कि मंगलवार अहले सुबह घर के अंदर जल रहे ढीबरी से अचानक आग लग गयी. जिससे घर में बेटी की शादी के लिए रखा गया 50 हजार नगद, पांच क्िंवटल धान, कपड़ा, गेंहु, जेवरात सहित घर का सारा सामान जलकर राख हो गया. पीड़ीत घटना की जानकारी अंचलाधिकारी को देकर आर्थिक सहायता की गुहार लगाई गई है. ग्राम विकास सह जनसेवा शिविर 7 को चकाई. प्रखंड क्षेत्र के दुलमपुर पंचायत अंर्तगत पतौआ गांव में आगामी सात दिसंबर को जिला प्रशासन लारा ग्राम विकास सह जनसेवा शिविर सह रात्रि विश्राम का आयोजन किया गया है. प्रखण्ड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार ने इसकी जामकारी दते हुए बताया की शिविर में जिले के वरीय पदाधिकारी उपस्थित होकर जनता की समस्याओं का अनुश्रवण एवं समाधान सुनिश्चित करेगे. शिविर को ले कर तैयारी की जा रही है. इलाज के दौरान महिला की मौतचकाई. एक माह पूर्व सड़क दुर्घटना में घायल चकाई थानाक्षेत्र के नगरी निवासी मोनू वर्णवाल की पत्नी चुनभ देवी 21 की मौत इलाज के क्रम में सोमवार की देर रात्री हो गयी. जानकारी के अनुसार एक माह पहले बाईक दुर्घटना में उक्त महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. मृत महिला का एक दो साल का पुत्र भी है. इधर महिला की मौत से परिजनों में मातम का माहौल है.
BREAKING NEWS
अगलगी में लाखों का नुकसान
चकाई . प्रखंड के गजही पंचायत अंर्तगत नारगी गांव में एक किसान के घर में अचानक आग लग जाने से करीब एक लाख रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गया. पीडि़त नारगी निवासी बालेश्वर यादव ने बताया कि मंगलवार अहले सुबह घर के अंदर जल रहे ढीबरी से अचानक आग लग गयी. जिससे घर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement