आसनसोल: नेशनल इंस्टीय़ूट ऑफ टेकनालॉजी (एनआइटी) में एडमिशन के लिए ज्वायंट इंट्रेंस इक्जामिनेशन (जेइइ) मेन की मेरिट लिस्ट सोमवार को जारी की जायेगी. इसी के आधार पर देश के एनआइटी व ट्रिपल आइटी में बीटेक व बीआर्ककोर्स में एडमिशन होगा.
इस बार देश के 30 एनआइटी, छह ट्रिपल आइटी व 13 स्टेट व सेंट्रल गवर्नमेंट फंडेड इंस्टीट्यूट में एडमिशन के लिए सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड द्वारा काउंसेलिंग की प्रक्रि या होगी. इसके पहले सेंट्रल काउंसेलिंग बोर्ड द्वारा यह प्रक्रि या पूरी की जाती थी. इस बार से नये एडमिशन प्रोसेस के अनुसार इस बोर्ड का गठन किया गया है.
बोर्ड द्वारा ही जेइइ मेन के 60 प्रतिशत मार्क्स व 12वीं कक्षा बोर्ड के 40 प्रतिशत मार्क्स के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार किया गया है, जो सोमवार को जारी किया जायेगा. साथ ही सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड द्वारा एडमिशन से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियों की घोषणा कर दी गयी है. पहले सात जुलाई को मेरिट लिस्ट जारी होना था, लेकिन अब एक जुलाई को ही जारी की जायेगी.
इस बार कैंडिडेट की सुविधा के लिए देश भर में 30 र्पिटिंग सेंटर बनाये गये हैं. देश भर के 30 एनआइटी संस्थानों में 18,000 सीट है. इसमें ऑल इंडिया कोटे से 50 प्रतिशत सीट पर और स्टेट कोटे से 50 प्रतिशत सीट पर एडमिशन होता है.