मालदा : जहरीले सांप के डंसने से सुमित्र हलदर (50) नामक एक गृहवधू की मौत हो गयी. आज सुबह हबीबपुर थाना के चरलक्ष्मीपुर गांव की गृहवधू सुमित्र हलदर जब गाय के खटाल में काम कर रही थी.
उस दौरान एक सांप ने उनके दाहिने हाथ में डंस लिया. इसके बाद उन्हें मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भरती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.