दार्जिलिंग : दार्जिलिंग रोटरी क्लब ने स्थानीय लिटिल टिबेट रिसोर्ट हाल में 57वां वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया. अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में काप्चे थुक्से रिपुचे चेयरमैन ऑफ ड्रुक पदमा कारपो स्कूल उपस्थित थे.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज से पौधा रोपण कार्यक्रम पर ध्यान देना जरूरी है. पेड़ ही पर्यावरण का संतुलन बनाये रखने में मदद करता है. पर्वतीय क्षेत्र में बड़े बड़े घर, बिल्डिंग व भवनों का निर्माण किया जा रहा है. जिस कारण पर्वतीय क्षेत्र की भौगोलिक दशा दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है.
उन्होंने कहा कि शिक्षा व शारीरिक सुरक्षा पर ध्यान देने का भी आह्वान किया है. दार्जिलिंग रोटरी क्लब द्वारा किये गये मान सेवा व मानव कल्याण के कामों की भी उन्होंने खूब तारीफ की. कार्यक्रम में रोटरी क्लब दार्जिलिंग की नयी कमेटी गठित की गयी. जिसमें अध्यक्ष के तौर पर जडन नबरू, उपाध्यक्ष पिंटु अग्रवाल, सचिव मुकेश अधपरिया को चयनित किया गया.