28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हब्बा-डब्बा खेल रहे व्यक्ति की गोली मार कर हत्या

सिमडेगा/ठेठइटांगर : अपराधियों ने दिन दहाड़े बाजार में घुस कर हब्बा-डब्बा खेला रहे एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी. ठेठइटांगर थाना क्षेत्र के जपलंगा साप्ताहिक हाट में 3.30 बजे के करीब कुछ अपराधी आ धमके. उस वक्त ठेठइटांगर निवासी पंकज सिंह अन्य लोगों के साथ बाजार में हब्बा-डब्बा खेला रहा था. अपराधियों […]

सिमडेगा/ठेठइटांगर : अपराधियों ने दिन दहाड़े बाजार में घुस कर हब्बा-डब्बा खेला रहे एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी. ठेठइटांगर थाना क्षेत्र के जपलंगा साप्ताहिक हाट में 3.30 बजे के करीब कुछ अपराधी आ धमके.

उस वक्त ठेठइटांगर निवासी पंकज सिंह अन्य लोगों के साथ बाजार में हब्बा-डब्बा खेला रहा था. अपराधियों ने पंकज सिंह को गोली मार दी. इससे पंकज के पेट में गोली लग गयी.

घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी जंगल की ओर भाग निकले. इधर घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ मनजरूल होदा ठेठइटांगर रेफरल अस्पताल पहुंचे. घायल पंकज सिंह से पूछताछ करने के बाद संभावित ठिकानों पर पुलिस छापामारी कर रही है. उधर, पंकज को बेहतर इलाज के लिये राउरकेला ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गयी.

पीएलएफआइ ने ली जिम्मेदारी

वारदात के बाद पीएलएफआइ के एरिया कमांडर रंजीत केरकेट्टा ने घटना की जिम्मेदारी लेते हुए बताया कि पंकज पहाड़ी चीता गिरोह का समर्थक था. पंकज गिरोह के लिए लेवी वसूलने का काम करता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें