मालदा : रात में दुकान से मेंहदी खरीदने गयी एक नाबालिग को तीन युवक उठा कर ले गये व उसके साथ दुष्कर्म किया. यह घटना रविवार की रात आठ बजे के करीब वैष्णवनगर थाना के 18 माइल इलाके में घटी है. इस घटना में पुलिस ने एक अभियुक्त ओबाइदुल शेख (21) को गिरफ्तार किया है.
लेकिन दो अभियुक्त सद्दाम शेख (30) व मनीरुल शेख (20) अब भी फरार है. पुलिस ने बताया है कि यह पीड़िता का परिवार काफी गरीब है. घर के लोग बीड़ी बांधने का काम करते हैं. उक्त गांव में एक परिचित के यहां शादी में वह नाबालिग गयी थी. दुल्हन के लिए मेंहदी लाने के लिए पास की एक दुकान में गयी थी. उसी समय चाय दुकान पर बैठे इन तीन युवकों की नजर इस पर पड़ी.
इन लोगों ने इसे बहला-फुसला कर पास के एक गोदाम में ले गये. वहीं पर नाबालिग के साथ इन लोगों ने दुष्कर्म किया. जब वह घर नहीं लौटी तो घर वालों ने उसकी खोज शुरू की. रात 10 बजे के करीब वह घर पहुंची.
उसने परिजनों के सामने रोते हुए अपनी आपबीती सुनायी. पीड़ित परिवार ने पंचायत प्रधान को अपनी व्यथा सुनायी. सोमवार की सुबह थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी. शिकायत मिलने के बाद ही पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया. बाकी दो की तलाश जारी है. इस घटना के बाद से गांव में तनाव बना हुआ है.