22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूनिवर्सिटी काउंसिल की बैठक 10 को

आसनसोल : काजी नजरुल विश्वविद्यालय की काउंसिल मीटिंग 10 मई को कोलकाता के विकास भवन में होगी. इसमें मुख्य रूप से सिलेबस को लेकर चर्चा होगी. माना जा रहा है कि सिलेबस की अंतिम मुहर इसी बैठक में लग सकती है. सिलेबस कमेटी में कोलकाता विश्वविद्यालय, विश्वभारती विश्वविद्यालय, विद्यासागर विश्वविद्यालय, रवींद्र भारती विश्वविद्यालय, यादवपुर विश्वविद्यालय […]

आसनसोल : काजी नजरुल विश्वविद्यालय की काउंसिल मीटिंग 10 मई को कोलकाता के विकास भवन में होगी. इसमें मुख्य रूप से सिलेबस को लेकर चर्चा होगी. माना जा रहा है कि सिलेबस की अंतिम मुहर इसी बैठक में लग सकती है.

सिलेबस कमेटी में कोलकाता विश्वविद्यालय, विश्वभारती विश्वविद्यालय, विद्यासागर विश्वविद्यालय, रवींद्र भारती विश्वविद्यालय, यादवपुर विश्वविद्यालय व बीबी कॉलेज के अध्यापकों को शामिल किया गया है.

विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर डॉ अनुराधा मुखर्जी ने बताया कि विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर की पढ़ाई होगी. विश्वविद्यालय के अधीन स्नातकोत्तर की पढ़ाई के लिए सिलेबस तैयार करने संबंधी बैठक 10 मई को कोलकाता के विकास भवन में होगी. शैक्षणिक केंद्र एसबी गोराई रोड (पूर्व) स्थित सुकांत मैदान के निकट बीसीडब्ल्यू के छात्रावास में शुरू होगा.

छात्रावास खाली होने के कारण इसका कोई उपयोग नहीं हो रहा था. यह खाली था. इसका सौंदर्यीकरण कर इसमें वर्ष 2013 का शैक्षणिक सत्र जून- जुलाई माह से शुरू होगा. यहां लाइब्रेरी, अध्यापक कमरा, प्रयोगशाला, कंप्यूटर रूम आदि बनाये जायेंगे.

श्रीमती डॉ मुखर्जी ने बताया कि बांग्ला, अंगरेजी, इतिहास व गणित में स्नातकोत्तर की 30-30 सीटों के साथ पढाई होगी. इसके बाद अगले वर्ष तीन-चार कोर्स बढ़ाये जायेंगे. प्रथम वर्ष के छात्र-छात्रा द्वितीय वर्ष में जायेंगे. शिक्षा के लिए स्थानीय कॉलेजों से भी संपर्क किया गया है.

ताकि पाठ- पाठन को लेकर भविष्य में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो. विश्वविद्यालय में अध्यापन के लिए गेस्ट लेरल, रिटायर्ड प्रोफेसरों व लोकल फेकाल्टी को रखा जायेगा. पहला सत्र समाप्त होने के बाद से ही नयी नियुक्ति को लेकर आवेदन किये जायेंगे. विश्वविद्यालय का रजिस्ट्रार सालतोड़ कॉलेज के पूर्व प्राचार्य रामशंकर बसु व राइटर्स में वित्तीय विभाग से सेवानिवृत्त काजल कुमार पंडित वित्तीय अधिकारी अस्थायी तौर पर मनोनीत किये गये है.

उन्होंने कहा कि अगले सत्र में वर्दवान विश्वविद्यालय के अधीन आसनसोल, दुर्गापुर व वीरभूम के 36 कॉलेजों का वर्दवान विश्वविद्यालय से डिएफिलिएशन किया जायेगा. इसके बाद इस विश्वविद्यालय का एफिलिएशन उक्त कॉलेजों को दिया जायेगा.

उन्होंने कहा कि छह माह के भीतर विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र शुरू करने का लक्ष्य था. इस चुनौती को स्वीकार करते हुए खाली पड़े बीसीडब्ल्यू के छात्रावास को शैक्षणिक केंद्र में रूप चयन किया गया.

कल्ला मोड़ के पास विश्वविद्यालय भवन के निर्माण के लिए 32 एकड़ जमीन का चयन किया गया है. स्वास्थ्य विभाग से उच्च शिक्षा विभाग में उक्त जमीन का स्थानान्तरण अंतिम प्रक्रिया में है. यहां भवन निर्माण पीडब्ल्यूडी करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें