22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुमक्खी पालन कर स्वरोजगार से जुड़ें

सिमडेगा : बाल विकास परियोजना के सभागार में स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान में एवं बैंक ऑफ इंडिया के सौजन्य से आयोजित छह दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण शिविर संपन्न हो गया. प्रशिक्षण शिविर में पाकरटांड़ प्रखंड के एक समूह व सिमडेगा प्रखंड के चार समूह के कुल 31 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया. समूहों […]

सिमडेगा : बाल विकास परियोजना के सभागार में स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान में एवं बैंक ऑफ इंडिया के सौजन्य से आयोजित छह दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण शिविर संपन्न हो गया.

प्रशिक्षण शिविर में पाकरटांड़ प्रखंड के एक समूह व सिमडेगा प्रखंड के चार समूह के कुल 31 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया. समूहों में जागृति महिला मंडल भेड़ीकूदर, अमर ज्योति महिला मंडल, अरमा महिला समिति, बीरू, महिला समूह बंगरू पहाड़, चमेली दल गुरदा शामिल हैं.

समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डीडीएम नाबार्ड शोभा रानी केरकेट्टा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में बैंक ऑफ इंडिया के सहायक एलडीएम रंजन चंद्रा उपस्थित थे. उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती केरकेट्टा ने कहा कि मधुमक्खी पालन कर स्वरोजगार से जुड़ें. मधु मक्खी पालन आमदनी का एक अच्छा स्नेत है.

राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत समूहों को संचालित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि अपनी योजना को ग्राम समिति को जरूर भेजें. ग्राम समिति आपका मदद करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलायी जा रही हैं जिसका लाभ उठाना चाहिए. बैंक द्वारा भी महिला समूह को सहयोग किया जाता है.

धन्यवाद ज्ञापन संस्था के फेकल्टी सामुएल मुंडू ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के निदेशक जोलजस कुजूर, बिनकस लकड़ा, आर ठाकुर, रूही डुंगडुंग आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें