कोडरमा बाजार : माकपा के प्रभारी जिला सचिव महेश भारती ने उपायुक्त को ज्ञापन दिया है. उन्होंने नगर पंचायत की योजनाओं में अनियमितता बरने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है. श्री भारती ने कहा कि नगर पंचायत का विकास भ्रष्टाचार व कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया है.
रोड सोलिंग से लेकर ढलाई तक के कार्यो में प्राक्कलन का अनुपालन नहीं किया गया है. श्री भारती ने नगर पंचायत अंतर्गत हुए पीसीसी रोड के निर्माण की अनियमितता की जांच की मांग की है.
उन्होंने कहा है कि रांची-पटना रोड, आदर्श मध्य विद्यालय वार्ड नंबर पांच, कोडरमा से लेकर महावीर मुहल्ला हनुमान मंदिर तक पीसीसी पथ के निर्माण में अनियमितता बरती गयी है. उन्होंने इसके लिए कनीय अभियंता प्रमोद कुमार सत्यार्थी को जिम्मेवार ठहराते हुए मामले की जांच की मांग की है.